IPL 2020 के मुकाबलों में अभी तक जो भी देखा गया उस पर यकीन करना मुश्किल है। इस साल जहां नए व युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ बड़े नाम अपनी लय खो चुके हैं। उनमें से एक हैं जसप्रीत बुमराह जिनका का जादू फिलहाल चलता नहीं दिख रहा है। आंकड़ों की जुबानी तो यही कहानी सामने आ रही है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों से दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन चुके है। खासतौर से सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेथ ओवर्स की बात आती है तो बुमराह से बेहतर कोई नहीं दिखता था। मगर ये बातें अब पुरानी सी लगती है। लाॅकडाउन के बाद मैदान में उतरे बुमराह आईपीएल में अपना जादू खोते नजर आ रहे। इस सीजन बुमराह वो पुराने बुमराह नहीं रहे। आईपीएल 13 में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की खूब धुनाई हो रही। सिर्फ चौके ही नहीं बुमराह छक्के भी खूब खा रहे।

बुमराह की जमकर हो रही पिटाई
आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 26 साल के पेसर जसप्रीत बुमराह ने इस आईपीएल में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें कुल 117 रन दे चुके हैं। बुमराह ने पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमें 10 की औसत से अपने चार ओवर के कोटे में बिना विकेट लिए 43 रन दिए थे। इसके बाद केकेआर के खिलाफ 32 रन दिए हालांकि दो विकेट भी मिले। मगर राॅयल चैलेंजर्स के खिलाफ तीसरे मैच में बुमराह एक बार फिर विकेट को तरसे और चार ओवर में 42 रन देकर खाली हाथ वापस आए।

इस सीजन में खा चुके हैं 9 छक्के
बुमराह ने आईपीएल के 13वें सीजन में खेले गए तीन मुकाबलों में अब तक 9 छक्के खाए हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि लगभग इतने ही सिक्स (10) उन्होंने पूरे सीजन में दिए थे। साल 2019 में बुमराह ने जितने मैच खेले उसमें सिर्फ 10 छक्के खाए थे। मगर इस बार तो तीन मैचों में ही वह उस आंकड़े के करीब पहुंच गए।

मुंबई इंडियंस की खराब हालत
टाइटल डिफेंड कर रही मुंबई इंडियंस के लिए उनके प्रमुख गेंदबाज की खराब फाॅर्म चिंता का विषय है। MI ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें सिर्फ एक में जीत मिली और दो मैच वो हार गए। इस हार की वजह कहीं न कहीं बुमराह का आउट ऑफ फाॅर्म होना है। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस इस समय पाचवें नंबर पर है। अब उन्हें नंबर एक पर पहुंचना है तो आगे के मैच जीतने होंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari