टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जब एमएस धोनी और युवराज सिंह में किसी एक को चुनने को कहा गया तो बुमराह ने कहा एक मम्मी हैं तो दूसरे डैडी।

नई दिल्ली (एएनआई)। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि युवराज सिंह और एमएस धोनी के बीच चयन करना मम्मी-डैडी के बीच किसी एक को चुनने जैसा है। दरअसल बुमराह से यह सवाल खुद युवी ने किया। युवराज और बुमराह इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे। इस बीच युवी ने बुमराह के सामने एक मुश्किल सवाल खड़ा कर दिया। जब बुमराह को युवराज और धोनी के बीच बेहतर मैच फिनिशर का नाम देने के लिए कहा गया, तो पेसर ने जवाब दिया, 'मैं एक को नहीं चुन सकता, युवराज सिंह और एमएस धोनी के बीच चयन करना मम्मी और डैडी के बीच चयन करने जैसा है।' बुमराह ने जवाब देने से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन युवराज कोशिश करते रहे। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज ने तब कहा था कि अगर पेसर ने धोनी का चयन किया तो वह बुरा नहीं मानेंगे।

युवी ने की बुमराह की तारीफ

इंस्टाग्राम लाइव सत्र के दौरान, युवराज ने बुमराह से एक और कठिन सवाल पूछा। युवी ने कहा, बताओ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में कौन बेहतर है। हालाँकि, बुमराह ने इस सवाल को भी यह कहते हुए टाल दिया कि उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है। युवराज ने बुमराह की प्रशंसा करते हुए कहा, ये तेज गेंदबाज खेल के तीनों प्रारूपों में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनने की क्षमता रखता है। युवराज ने कहा, "आपको यह विश्वास करने की आवश्यकता है कि आप दुनिया के नंबर एक गेंदबाज होंगे। आपको इस बात से परेशान नहीं होना चाहिए कि बाहरी दुनिया क्या सोचती है।"

अगले दो सालों में बन सकते हैं बेहतर

युवी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, 'आपके पास सभी प्रारूपों में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनने की क्षमता है। आपका ध्यान अगले दो वर्षों के लिए नंबर एक गेंदबाज बनने का होना चाहिए। आप सबसे परिपक्व व्यक्ति हैं।' बुमराह को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान देखा गया था। उन्हें छह विकेट मिले थे, मगर भारत 0-2 से सीरीज हार गया। यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की पहली हार थी। बुमराह को वर्तमान में आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर दो गेंदबाज के रूप में स्थान दिया गया है, जबकि वह टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari