टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगता है कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप में भारत प्रबल दावेदार है। बुमराह की मानें तो भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।


लंदन (एएनआई)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि भारतीय टीम टी 20 विश्व कप की अच्छी तैयारी कर रही है। मूल कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट से पहले भारत को काफी टी-20 मैच खेलने हैं। बुमराह आईसीसी के वीडियो सीरीज इनसाइड आउट साक्षात्कार में इयान बिशप और शॉन पोलक से बात कर रहे थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बुमराह के हवाले से लिखा, 'हम वास्तव में इसके लिए अच्छी तरह से तैयारी कर रहे। पुराने शेड्यूल के अनुसार विश्व कप से पहले हमारे पास बहुत सारे टी 20 मैच है। अगर सब कुछ योजना पर होता, तो हमारे पास आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी होगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में पूरी लय में होंगे।'टी-20 वर्ल्डकप की दावेदार है इंडिया


बुमराह कहते हैं, हमारा हमेशा मानना रहा है कि, हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं। 2019 विश्वकप में भी हम सबसे फेवरेट थे लेकिन अंत में 40 मिनट में जो खेल बदला, उसने ट्राॅफी जीतने से हमें दूर कर दिया।' बता दें T20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में सात स्थानों पर खेला जाना है। हालाँकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों में भारी गिरावट आई है क्योंकि दुनिया भर में कई घटनाओं को या तो घातक वायरस के कारण स्थगित या रद्द कर दिया गया है।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को मई के लाॅस्ट में एक मीटिंग में टी-20 वर्ल्डकप के भविष्य पर फैसला करना था। हालांकि मीटिंग तो आयोजित हुई मगर वर्ल्डकप पर फैसला आईसीसी ने 10 जून तक टाल दिया। बुमराह ने शरीर को रखा फिटबुमराह ने कहा कि वह लाॅकडाउन के दौरान अपने शरीर को फिट रखना चाहते हैं क्योंकि खिलाड़ियों को दोबारा ऐसा ब्रेक नहीं मिलेगा। तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं वास्तव में नहीं जानता कि जब आप दो महीने, तीन महीने तक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो आपका शरीर कैसे प्रतिक्रिया करता है। मैं ट्रेनिंग के साथ लय बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं ताकि जैसे ही मैदान खुल जाए, शरीर सही शेप में हो। मैंने सप्ताह में लगभग छह दिन प्रशिक्षण लिया है, लेकिन मैंने लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं पहली गेंद डालूंगा तो शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा।लार बैन से गेंदबाजी में मुश्किल

क्रिकेट शुरू होने पर लार के साथ गेंद को चमकाने में असमर्थ होने पर चिंता जताते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा यह प्रतिबंध गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करता है। बुमराह ने कहा, 'विकेट लगातार बल्लेबाजों के फेवर में होते जा रहे, ऐसे में लार पर बैन लगने ये गेंदबाजों के लिए मुश्किल आने वाली है। ऐसे में किसी अल्टरनेट विकल्प पर हमें विचार करना होगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari