इंडस्ट्री के जाने माने राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के इंडियन टीवी शोज पर बैन लगाने को लेकर कई बातें कही हैं। जानें उनके विचार से ये सही हो रहा है या नहीं और उन्होंने इस बारे में क्या-क्या कहा...


feature@inext.co.inKANPUR: हाल ही में पाकिस्तान ने अपने देश में इंडियन टीवी शोज ये कहते हुए बैन कर दिए कि उनमें दिखाया जाने वाला कंटेंट उनकी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है। इस मसले पर जब पोएट और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, 'यह प्रतिबंध वाली बात समझ नहीं आती। जावेद बोले हैं बेकार की बातेंजावेद ने आगे कहा कि 'कई बार तो पाकिस्तान ने लिजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर को पाकिस्तान नहीं आने दिया। हमारा कंटेंट किसी का कल्चर क्या खराब करेगा, हम उनके टीवी शोज यहां भारत में देखते हैं, ये सब बेकार की बातें लगती हैं।'पहले भी लगा है बैन


ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इंडियन एंटरटेनमेंट की एंट्री पर बैन लगा हो। ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हें पाकिस्तान में रिलीज ही नहीं होने दिया जाता है। हालांकि, उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स का इंडिया में काम करने पर बैन जरूर लगा दिया गया था। सलमान की 'दबंग 3' की शूटिंग इस महीने से हो रही शुरु, सोनाक्षी सिन्हा भी हैं साथ

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की मूवी 'गुरू' को 12 साल पहले मिले थे इतने स्क्रीन, इतना था बजट

Posted By: Vandana Sharma