Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 1 आलाया फर्नीचरवाला की डेब्यु फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू का कांबिनेशन पहले दिन कोई खास इंपेक्ट छोड़ पाया हो ऐसा नहीं लग रहा। फिल्म को अपनी जगह बनाने के लिए वीक एंड में अपनी स्पीड बढ़ानी होगी।

कानपुर। Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 1: सैफ अली खान की सोलो लीड वाली कई फिल्में इससे बेहतर ओपनिंग कर चुकी हैं। ऐसे में आलाया फर्नीचरवाला की ये डेब्यु फिल्म कम से कम पहले दिन के कलेक्शन में तो सैफ के साथ तब्बू की दमदार प्रेजेंस का फायदा नहीं उठा सकी है। हो सकता है कि माउथ पब्लिसिटी के बाद वीक एंड में ये कुछ बेहतर परफार्म कर सके। ऐसा मानना है ट्रेड एनेलिस्ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श का। जिंदगी को एनर्जी और पॉजिविटी के साथ जीने का मैसेज देने वाली 'जवानी जानेमन' फिल्हाल ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाई है।

#JawaaniJaaneman does much better than several *solo* #SaifAliKhan movies released in the *recent past*... Biz witnessed an upward trend towards evening shows at metros... Needs to trend well over the weekend for a respectable total... Fri ₹ 3.24 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2020


सामान्य कमाई
फिल्म ने फर्स्ट डे महज 3.24 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है जो कि बेहद एवरेज माना जाता है। अगर रेस्पेक्टेबल नंबर हासिल करने हैं तो फिल्म को वीकएंड पर जबरदस्त तरीके से कमाई करनी पड़ेगी। 'जवानी जानेमन' जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान की जिंदगी की कहानी है। जैज लंदन में एक रियल एस्टेट ब्रोकर है, जो मस्त बेफिक्र लाइफ इंज्वॉय करता है। वो अपने अकेले रहने से भी बहुत खुश है। फ्लर्ट और बिंदास जैज पार्टीयों का भी शौक है और ऐसे ही एक मौके पर उसकी मुलाकात टिया, जिसका करेक्टर अलाया ने प्ले किया है, से होती है। एक के बाद एक शॉक के साथ जैज को पता चलता है कि 21 साल की ये लड़की उसकी बेटी और प्रेगनेंट भी है। टिया के कारण ही उसकी लाइफ में री एंट्री होती है तब्बू की। कहानी बिना शक फन है पर उसका ट्रीटमेंट कैसा है ये बात व्यूअर्स के कमेंट और फिल्म के कलेक्शन से ही पता चलेगी।

Posted By: Molly Seth