रिया केस के बाद बाॅलीवुड में ड्रग्स रैकेट को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने संसद में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। ये बाद सपा सांसद जया बच्चन का नागवार गुजरी और उन्होंने रवि किशन का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा।

नई दिल्ली (एएनआई)। भाजपा सांसद रवि किशन का नाम लिए बगैर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें शर्म आ रही है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, ने इसके खिलाफ बात की। बता दें सोमवार को एक्टर और सांसद रवि किशन ने बाॅलीवुड में ड्रग्स को लेकर खुलकर अपनी बात रखी थी। रवि की ये बात जया बच्चन को पसंद नहीं आई और उन्होंने रवि किशन पर निशाना साधा।

एक्टर होकर न करें बाॅलीवुड की बुराई
जया बच्चन ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग हैं, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्म की बात है।" समाजवादी पार्टी के सांसद का बयान राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान आया। उन्होंने कहा कि मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले लोग सोशल मीडिया द्वारा फैलाए गए "झूठ के झांसे में आ रहे" हैं। जया ने कहा, "इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ा जा रहा है। जिन लोगों ने यहां अपना नाम बनाया है, वही इसे कूड़ा कह रहे हैं। मैं पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी।'

क्या कहा था रवि किशन ने
देश में मादक पदार्थों की तस्करी के जारी मुद्दे से निपटने के लिए, भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को केंद्र से इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्र से पड़ोसी देशों की साजिश का भी अंत करने को कहा है, जो यहां युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे हैं। लोकसभा में बोलते हुए, सांसद रवि किशन ने भारत में नशीली दवाओं के मामलों, इसकी आपूर्ति और खपत के मुद्दे को संबोधित किया। किशन ने अपनी चिंता व्यक्त की क्योंकि फिल्म उद्योग भी ड्रग्स की लत के मुद्दे से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, "यह चिंता का विषय है कि ड्रग की लत फिल्म उद्योग में भी है। यह देखकर वास्तव में दुख होता है कि जो सितारे रोल मॉडल के रूप में देखे जाते हैं और लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, वे भी नशे की लत में हैं।"

एनसीबी कर रही ड्रग्स की जांच
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई में कथित ड्रग्स के उपयोग और आपूर्ति की जांच कर रही है जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आई थी। एनसीबी ने अब तक रिया चक्रवर्ती सहित को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने कुछ ड्रग्स पैडलर्स को भी पकड़ा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari