सोमवार रात इस दुनिया को अलविदा कह गयीं तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता जयराम अपनी जिंदगी के हर मैदान में बेहद सफल रहीं। वे स्‍कूल टॉपर थीं तो कामयाब टॉप की एक्‍ट्रेस भी थीं इसके बाद वे राजनीति के भी शिखर पर पहुंची। इसके बावजूद उनकी जिंदगी का एक नाकामयाब पहलू भी था जिसके बारे में उन्‍होंने खुद खुलासा किया। आइये जाने वो कौन सा क्षेत्र था जहां असफल रहीं जयललिता।

नहीं मिला बिना कीमत के सच्चा प्यार
अपने एक साक्षात्कार में जयललिता ने बताया कि उन्हें कभी भी प्यार शर्तों के बिना नहीं मिला। उन्हें हर बार प्यार के लिए कीमत चुकानी पड़ीं। जयललिताबिना शर्त प्यार के विचार को किताबी मानती थीं। वह अपने स्कूल की टॉपर थीं और वह एकमात्र दौर है जिस पर वो गर्व करती हैं। इसके बाद 16 साल की उम्र में जब उन्हें कॉलेज की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिला तभी से उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिती को संभालने के लिए फिल्मों में काम करना पढ़ा और घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। इसके बाद उन्हें परिवार में अपनी जगह बनाने के लिए पढ़ाई छोड़नी पड़ी और कामयाब होने के लिए सहजता।

नापसंद था फिल्मों में काम करना
जयललिता ने बताया कि उन्हें फिल्मों में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था लेकिन आर्थिक मजबूरियों के चलते उन्होंने इसे अपना व्यवसाय चुना। इसके बाद जो कुछ कामयाबी मिली वो उनकी प्रतियोगी भावना के चलते ही थी। इसके लिए भी उन्हें अपनी मासूमियत छोड़नी पड़ी क्योंकि यहां पर उन्हें प्यार कामयाबी की शर्त पर ही मिला।


बताया नहीं, पर यहां गाकर जताया था जयललिता ने अपना पहला प्यार

हर क्षेत्र में हावी पुरुष प्रधान सोच
जयलललिता ने बताया कि टॉप पर रहने की इसी जिद्द ने उन्हें राजनीति के शिखर पर पहुंचाया। इसके साथ ही वो ये भी कहती हैं कि  उन्हें कभी भी ‘बिना शर्त प्रेम’ नहीं मिला क्योंकि फिल्मों और राजनीति दोनों ही जगह पुरुष प्रधान हावी होती है। जयललिता का मानना था कि ये सिर्फ एक ख्याल है जो कहानियों और फिल्मों में देखने को मिलता है। उन्हें इसी के तहत कई बार अपमानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। वे ये भी मानती हैं कि उनकी सबसे बड़ी विरोधी मर्द से ज्यादा औरतें रहीं हैं। प्यार की इसी कमी के चलते उन्होंने एक आम भारतीय लड़की की तरह घर बसाने की ख्वाहिश होते हुए भी शादी नहीं की, क्योंकि उन्हें कभी सशर्त प्यार नाकरने वाला व्यक्ति ही नहीं मिला। हर ओर असफल शादियों को देखने के बाद उन्हें लगा कि उनका शादी न करना जीवन का एक अच्छा फैसला रहेगा।

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth