कर्नाटक हाईकोर्ट से निर्दोष साबित होने के बाद आज जयललिता ने पांचवी बार बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. उनके साथ 28 सदस्यों के मंत्रीमंडल ने भी शपथ ली.

एआईएडीएमके प्रमुख जे. जयललिता ने शनिवार को पांचवीं बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, उन्हेंए गवर्नर के. रोसैया ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जया के साथ 28 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. जया के भव्य शपथग्रहण कार्यक्रम में सुपर स्टार रजनीकांत और आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन भी पहुंचे. ये समारोह मद्रास विश्वविद्यालय के शताब्दी सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के लिए सरकार ने करीब 3500 लोगों को न्यौता भेजा गया था. इसके अलावा आयोजन स्थल के बाहर हजारों जया समर्थकों भीड़ मौजूद थी.
इससे पहले शुक्रवार अलस्सुबह जयललिता को एक बार फिर पार्टी के विधायकों ने दल का नेता चुना. जिसके बाद ये तय हो गया था कि वह शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने भी कल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार की सुबह पार्टी के 150 विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया था. इससे पहले वर्तमान मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने जयललिता से उनके घर पहुंच कर मुलाकात की थी. हाल ही में जेल से बाहर आईं एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता इसी टर्म में दोबारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रही हैं.

जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उस फैसले को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने जयललिता समेत सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद जयललिता ने इसे यह न्याय की जीत  बताते हुए कहा था  कि यह उन लोगों की हार है जो उनकी और एमजीआर की विरासत को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth