-शनिवार की शाम दो दोस्तों संग गया था डैम घूमने

-बेकाबू नाव पलटी, डैम से सिर्फ दोस्त ही निकल पाए थे

RANCHI: शनिवार को धुर्वा डैम में डूबे युवक जयंत देवघरिया (ख्फ् वर्ष)का शव सोमवार को गोताखोरों ने निकाल लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। जयंत कुमार देवघरिया नगड़ी प्रखंड के नयासराय मुड़मा निवासी गोपाल देवघरिया का पुत्र था।

कैसे घटी घटना

गौरतलब है कि शनिवार की शाम नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय के रहने वाले जयंत कुमार नामक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ धुर्वा डैम घूमने गया था। नाव पर सवार होकर डैम घूम रहा था, लेकिन नाव बीच में ही असंतुलित होकर डूब गई। दो लोग किसी तरह पानी से निकल पाए, लेकिन जयंत डैम में ही डूब गया और उसकी मौत हो गई।

परशुराम महतो बने रेलवे बोडर् के मेंबर

हरसिमरन सिंह ने कमड़े रातू निवासी परशुराम महतो को रेलवे बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया है। इनके मनोनयन से रांची वासियों में खुशी की लहर है। रांची सांसद रामटहल चौधरी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूपलक्ष्मी मुंडा, छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री छत्रु राम महतो, कांके विधायक डॉ। जीतू चरण राम सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

Posted By: Inextlive