RANCHI: झारखंड बिजली वितरण निगम ने अब राजधानी के लोगों को बिजली का झटका देना शुरू कर दिया है। वितरण निगम ने उन उपभोक्ताओं को करंट देना शुरू किया है, जिनका बकाया अधिक हो गया है। इसी कड़ी में 100 ऐसे बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है, जिनपर 50 हजार रुपए से अधिक बकाया है। इसमें 13 लाख रुपए तक बकाया है। शहर में अपर बाजार से लेकर कडरू, कांके, नगड़ी सहित कई इलाके के लोगों को नोटिस भेजकर पैसा जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है।

12 हजार हैं बकायेदार

रांची में ऐसे 12 हजार से ज्यादा घर हैं, जिनका बिल बकाया है। बिजली विभाग ने हर क्षेत्र के लिए टीम का गठन किया है। इन टीमों में कुल 12 सदस्य होंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे। यह शहर के अलग-अलग इलाके का डाटा है। इन इलाकों में लोगों ने कई सालों से अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है।

टीम का किया गया है गठन

बिजली विभाग ने एक टीम गठित की है, जो घर-घर जाकर बिल बकाया वाले उपभोक्ता का कनेक्शन काटेगा। ये टीम जिसका बिल 10 हजार रुपए से ऊपर बकाया है, उसका कनेक्शन काट देगी। टीम के लोग अलग-अलग क्षेत्र में जाकर वहां से बकायेदारों को पहले बकाया बिल जमा करने को कहेंगे, और अगर पैसा नहीं जमा करेंगे तो तत्काल उनका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा।

यह टीम बनाई गई

पहली टीम सेंट्रल डिवीजन में अशोक नगर, हरमू, दूसरे डिवीजन में आरएमसीएच लालपुर, डोरंडा, तीसरे डिवीजन में एचईसी इलाका शामिल हैं। इनमें 12 सदस्य हैं। वहीं, रांची पूर्वी डिवीजन में ओरमांझी, टाटीसिलवे, बुंडू में 10 सदस्य, जबकि पश्चिमी डिवीजन में रातू रोड और रातू चट्टी मंडल के क्षेत्र शामिल हैं। इस टीम में 12 सदस्य शामिल हैं। न्यू कैपिटल डिवीजन में अपर बाजार, कंाके का इलाका शामिल है, इस टीम में 8 सदस्य होंगे।

ऑन स्पॉट कटेगी बिजली

बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने राजस्व वसूली का लक्ष्य 80 करोड़ रुपए तय किया है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न डिवीजन में डिस्कनेक्शन गैंग का गठन किया है। प्रत्येक गैंग को 10 उपभोक्ताओं की बिजली काटनी होगी। साथ ही जिन्हें बिजली बिल नहीं मिला है, उन्हें ऑन द स्पॉट बिल मिलेगा। वहीं, बिजली विभाग द्वारा इस तरह के नियम लाए जाने के बाद लोगों का कहना है कि जिस तरह से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, उससे उन लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है, जो बिल जमा कर रहे हैं। साथ ही राज्य में बिजली व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है।

ये हैं बड़े बकायेदार

नाम बकाया

कल्याण कुमार, हातमा कांके रोड 13,19,837 रुपए

मदाहसा हुसैनिया, कडरू मदरसा 10,12,705 रुपए

कासिफ हुसैन, चंदरूटोला, कोकदोरो 5,89,388 रुपए

रवि कुमार, बालाजी गारमेंट, अपर बाजार 5,46,951 रुपए

श्याम इंस्टूलेटर ,नगड़ी 4,86,941 रुपए

चेतन अग्रवाल, अरसंडे 4,47,258 रुपए

लक्ष्मी नारयण, ठाकुरगांव 4,61,497 रुपए

बजरंग महतो, नगड़ी 3,27,448 रुपए

विनोद मुंडा, बड़गाईं 3,19343 रुपए

शहर के बडे़ बकायेदार जिनके ऊपर 50 हजार रुपए से अधिक बकाया है, उनको तत्काल बिजली बिल जमा करना होगा। बकायेदारों से बिल वसूलने के लिए टीम का गठन किया गया है, जो ऑन स्पॉट कनेक्शन काटेगी। अगर लोग ऑन स्पॉट पैसा जमा करेंगे तो उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। लेकिन बिल नहीं देने वालों का कनेक्शन कट जाएगा।

-प्रभात श्रीवास्तव, एसई, रांची बिजली सर्किल

Posted By: Inextlive