- दुकानों के बाहर रैंप को तोड़कर चलाया गया अभियान

Meerut । शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में रोड साइड नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार को निगम की जेसीबी द्वारा दुकानों के बाहर रैंप को तोड़कर अभियान चलाया गया। गत माह शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में निगम प्रवर्तन दल के साथ हुए विवाद के बाद व्यापारियों ने खुद 15 दिन के अंदर अपने आप अतिक्रमण हटाने की बात रखी थी इसके तहत खुद निगम पार्षद वीरेंद्र शर्मा और व्यापारियों ने अपनी सहमति से दुकानों के बाहर रैंप तोड़कर दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान साहिल होटल के बाहर पुलिया को उखाड़ कर नाले की सफाई कराई गई। व्यापारियों ने सहयोग करते हुए खुद अपने रैंप को नाले से पीछे कर दिया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने अपना रैंप हटाने के लिए सोमवार तक का मांगा। इसके बाद सोमवार तक के लिए व्यापारियों को राहत दी गई।

व्यापारियों ने बनाई रणनीति

शुक्रवार को शास्त्रीनगर संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों और व्यापारियों की बैठक का सेंट्रल मार्केट में आयोजन किया गया। बैठक में व्यापारी संघ की मजबूती और व्यापारियों की सुरक्षा समेत बाजार में अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाने और जाम से निजात समेत अन्य मुददों पर चर्चा की गई। संघ के अध्यक्ष किशोर बाधवा ने बताया कि बाजार में रोजाना जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण बनी रहती है इसके लिए वाहनों के पार्किंग समेत अन्य मुददों पर विचार किया जा रहा है। साथ ही साथ बाजार में आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी पर भी जल्द काम शुरु होने वाला है। बैठक में महीपाल सिंह, विनोद अरोड़ा, विजय गुप्ता, नवीन रस्तौगी, राजेश राठी, तपन गोयल आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive