- आई नेक्स्ट की मुहिम का बड़ा असर

- बस अड्डा, छावनी स्टेशन पर मिलेगी व्हील चेयर

GORAKHPUR: ट्रेन और बस में सफर करने वाले दिव्यांग परेशान नहीं होंगे। बस हो या ट्रेन, उनको चढ़ने या उतरने में प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर दिव्यांग व्यक्तियों को होने वाली समस्या को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। आई नेक्स्ट की खबर पर जेसीआई गोरखपुर मिड टाउन ने व्हील चेयर देने का फैसला लिया। मंगलवार को जनसेवा कार्यक्रम के तहत दोनों जगहों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराए गए। दिव्यांग यात्री अब इसकी मदद ले सकेंगे।

दो व्हीलर चेयर का वितरण

जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के अध्यक्ष गौरव जिंदल, मयंक मित्तल और समीर तुलस्यान के सहयोग से व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। कचहरी बस स्टेशन पर राप्ती नगर डिपो के एआरएम आरके मंडल, एआरएम रेलवे बस स्टेशन महेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में एक व्हील चेयर दी गई। रोडवेज अफसरों ने पुनीत कार्य की खूब सराहना की। इसी कार्यक्रम के तहत गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन पर एरिया मैनेजर जेपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक श्रीराम श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश चंद शुक्ला की उपस्थिति में व्हील चेयर दिया गया। एरिया मैनेजर ने आई नेक्स्ट के अभियान और जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन की पहल पर आभार जताया।

अन्य जगहों पर करेंगे सहयोग

जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के लोगों ने कहाकि अन्य जगहों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, सीए विवेक अग्रवाल, अमित टेकरीवाल, संकेत अग्रवाल, अजय कारीवाल, संतोष अग्रवाल, अभिषेक सिंघानियां, राजीव गोयनका, अभिनव अग्रवाल, अनिल जैन, पीयूष जैन, रमनीक खन्ना, नीरज शोरेवाला, अमित टिबड़ेवाल, चेतन नंदवानी, उत्तम अग्रवाल, धर्मेद्र राय, अमित पोद्दार, अजय अग्रवाल, भरत जालान, अनमोल टिबड़वाल, नवीन पालड़ीवाल, प्रेम शंकर अग्रवाल, रीतेश सरन, अभिषेक जालान, अतुल मोदी, परवीन टिबडे़वाल, धीरेंद्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मुकेश सोनाथालिका, धीरज मोहनदास अग्रवाल, मनीष रुंगटा, विपुल रुंगटा, जेसीरेट अनुराधा जैन, स्मृति जिंदल, रुचिता जगनानी, पूजा टिबड़ेवाल, रुपा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अनु पोद्दार, नीरु गुप्ता, संगीता अग्रवाल, रसिका खन्ना, रंजीता अरोरा, करुणा गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे। जनसंपर्क अधिकारी जेसी अमित जगनानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Posted By: Inextlive