Patna: जेसीटीबी 'सूफिया-ए-बिहार' दैनिक जागरण की बेहतरीन पहल है. इस बुक के माध्यम से देश-विदेश के लोग स्टेट के खानकाह मजार और दरगाह के बारे में जान सकेंगे. इससे रिलीजियस टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.


इस बुक को हिन्दी और उर्दू में भी छापना चाहिएये बातें सीएम नीतीश कुमार ने संडे को होटल मौर्या में 'सूफिया-ए-बिहार' जेसीटीबी की लांचिंग मौके पर कही। उन्होंने कहा कि इस बुक को हिन्दी और उर्दू में भी छापना चाहिए, ताकि हिन्दी और उर्दू जानने वाले भी इसके बारे में जान सकें। उर्दू हमारी द्वितीय राज भाषा है। स्टेट के सभी स्कूलों में उर्दू टीचर अप्वाइंट होंगे। स्टूडेंट्स की संख्या चाहे जो भी हो, उसमें उर्दू शिक्षक होंगे। खानकाह हमें भाईचारा और सद्भाव सिखाता है। इस पर एक इंस्टीट्यूट बनाने की बात चल रही है, ताकि नई पीढ़ी तक इस बात को पहुंचाई जा सके। देश-विदेश के लोग भी जानेंगे
इस मौके पर उपस्थित जागरण ग्रुप के डायरेक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि जागरण परिवार 'सूफिया-ए-बिहार' लांच कर रहा है। इसके माध्यम से देश-विदेश के लोग स्टेट के बारे में जान सकेंगे। हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। यह कॉफी टेबल बुक रिलीजियस टूरिज्म को बढ़ावा देगा। इंग्लिश में इस बुक को छापने का उद्देश्य यह है कि देश ही नहीं, विदेश के लोग भी यहां के खानकाह, दरगाह और मजारों के बारे में जान सकें। वहीं, जेपीएल (ईस्ट) के एवीपी आनंद माधव ने कहा कि कॉफी टेबल बुक स्टेट के सभी मजारों का रिसर्च बुक है। इसकी तस्वीरें बोलती नजर आएंगी। इसे सभी लाइब्रेरीज में भेजने के साथ टूरिज्म डिपार्टमेंट के माध्यम से सभी इंफॉर्मेशन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा। मोहब्बत का पैगाम देता है 'सूफिया-ए-बिहार'आई नेक्स्ट की एसोसिएट एडिटर शर्मिष्ठा शर्मा ने कहा कि कॉफी टेबल बुक पर काम करते वक्त डिफरेंट एक्सपीरिएंस मिले। इससे पहले भी हम बिहार-झारखंड के देवालयों पर कॉफी टेबल बुक लांच कर चुके हैं। 'सूफिया-ए-बिहार' के बारे में एडिटोरियल कोऑर्डिनेटर जावेद हसन ने कहा कि यहां के खानकाह, दरगाह और मजारों का इतिहास 800 सालों से भी पुराना है। 5 हजार किमी। का सफर तय कर मैं करीब 500 मजारों पर गया। हमने जो सवाल रिलेटेड पर्सन से पूछे और हमें जो जवाब मिला, उससे यही निष्कर्ष निकला कि ये भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम देते हैं। इस्लाम तलवार से नहीं, बल्कि हजरत के पैगाम और मोहब्बत से फैला है। कॉफी टेबल बुक में हमने सारी चीजों को समेटने का प्रयास किया है। इस अवसर पर आई नेक्स्ट के एडिटर व सीओओ आलोक सांवल, सीजीएम आनंद त्रिपाठी, दैनिक जागरण के स्टेट हेड शैलेंद्र दीक्षित, एरिया मैनेजर पारितोष झा सहित जागरण परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive