बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सामना करने की तैयारी में लगी आरजेडी और जेडीयू के साथ कांग्रेस के बीच हुए महागठबंधन के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है। तय किया गया है कि विधानसभा चुनावों में आरजेडी 100 सीटों जेडीयू 100 सीटों और कांग्रेस 40 सीटों पर लड़ेगी। इसके अलावा इस 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में पर स्वाभिमान रैली होगी जिसमें महागठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व शामिल होंगे।


नीतीश कुमार ने की सीट बटवारे की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के सीपी जोशी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया जिसे संबोधित करते हुए नीतीश कुमार यह अहम घोषणा की और बताया कि महागठबंधन के बीच बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर आपसी सहमति बन गई है। अब सीटों के किए गए बंटवारे के आधार पर वे सभी मजबूती के साथ राज्य में चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने ये भी बताया कि 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाली स्वाभिमान रैली में महागठबंधन में शामिल जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस के अलावा सपा, इनेलो और अन्य दल भी शामिल होंगे। जहां वे सभी संयुक्त रूप से जनता के सामने अपनी रणनीति रखेंगे। उन्होंने पीएम मोदी के डीएनए वाले कमेंट को एक बार फिर उठाते हुए कहा कि जो डीएनए लालू यादव का है, वही उनका भी है।


गाली गलौज करने वाली भाजपा को सबक सिखायेंगे: लालू प्रसाद यादव

इसी सम्मेलन में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भाजपा पर गाली गलौज से भरी फूहड़ भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे मिल कर सभ्यता के साथ उन्हें सबक सिखायेंगे। लालू ने कहा कि बहुत समय से बीजेपी द्वारा महागठबंधन में दरार की बात की जा रही है। पर उन लोगों के बीच तय हुआ है कि मजबूती के साथ खेत से खलिहान तक बीजेपी और आरएसएस को बिहार चुनाव में रोका जायेंगा। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को गांधी मैदान में होने वाली स्वाभिमान रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी बातों का सही जवाब दिया जाएगा। लालू ने बिहार की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि जनता भाजपा को चुनावों में धूल चटा कर सबक सिखा देगी। लोकतंत्र में सबसे बडा खतरा नरेद्र मोदी: कांग्रेस कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी ने भी बताया कि कांग्रेस ने इस चुनाव में गठबंधन में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि लोकतंत्र में सबसे बडा खतरा नरेद्र मोदी हैं। इसलिए वे प्रभावशाली गठबंधन के रूप में मिलकर भाजपा से लड़ेंगे। उन्होंने भी वादा किया कि गांधी मैदान में होने वाली पहली रैली में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व भी जरूर शामिल होगा।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth