जदयू विधायक गोपाल मंडल की ट्रेन में अंडरगारमेंट्स में घूमते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि पटना बिहार से नई दिल्ली की यात्रा के दौरान उनका पेट खराब हो गया था। इसलिए वह जल्दी में शाैचालय की ओर ऐसे ही भागे थे।

नई दिल्ली (एएनआई)। जदयू विधायक गोपाल मंडल की ट्रेन में अंडरगारमेंट्स में घूमते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल काफी वायरल हो रही है। बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल गुरुवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थे। इस दाैरान वह अंडरगारमेंट्स में घूम रहे थे। इस पर वहां पर माैजूद लोगों ने आपत्ति जताई तो कहासुनी शुरू हो गई है। इस मामले के चर्चा में आने के बाद गोपाल मंडल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ा, मैं तुरंत लू यूज करना चाहता था। इसलिए मैंने अपना कुर्ता पायजामा हटा दिया और अपने कंधे पर तौलिया ले लिया। मेरे पास इसे अपनी कमर के चारों ओर लपेटने का समय नहीं था। इस दाैरान बगल के डिब्बे में बैठे एक व्यक्ति ने मेरा हाथ पकड़ कर रोका और मुझसे इस तरह से घूमने का कारण पूछा लेकिन मैं सीधे शाैचालय की तरफ भागा क्योंकि मेरा पेट खराब था।

#WATCH I was only wearing the undergarments as my stomach was upset during the journey: Gopal Mandal, JDU MLA, who was seen in undergarments while travelling from Patna to New Delhi on Tejas Rajdhani Express train yesterday pic.twitter.com/VBOKMtkNTq

— ANI (@ANI) September 3, 2021
जब मैं इस तरह से गुजरा था उस समय डिब्बे में कोई महिला मौजूद नहीं थी
इसके बाद जैसे ही मैं बाहर आया, मैंने उनसे पूछा कि आप कौन हैं। उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि मैं आम जनता हूं। जिस पर मैंने सवाल किया कि एक विधायक के साथ ऐसा कौन करता है। विधायक ने यह भी दावा किया कि जिस समय मैं शौचालय जाने के लिए इस तरह से गुजरा था उस समय डिब्बे में कोई महिला मौजूद नहीं थी। जब पुलिस आई और हमसे बहस के बारे में पूछताछ की, तो मैंने उन्हें अपने कपड़े दिखाए। मैं लगभग 60 साल का हूं। उस आदमी ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे शर्मिंदा किया। उसने मुझे धक्का दिया। इस पर मुझे गुस्सा आया और मैने उसे गाली में जवाब दिया। हालांकि इसके बाद, मैंने उससे माफी भी मांग ली है।

Posted By: Shweta Mishra