पहली बार जेईई एडवांस के लिए ऑन लाइन देनी होगी परीक्षा

20 मई को पूरे देश में एक साथ होगी जेईई एडवांस की परीक्षा

ALLAHABAD: देश के सबसे प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा इस बार ऑन लाइन होगी। इसके आयोजन के लिए तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। लास्ट इयर तक जेईई एडवांस ऑन लाइन के साथ ही ऑफ लाइन भी होती थी। इस बार सभी अभ्यर्थियों को ऑन लाइन परीक्षा देनी होगी।

मॉक टेस्ट से करें तैयारी

पहली बार ऑन लाइन परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए कई आईआईटी ने मॉक टेस्ट की व्यवस्था भी की है। इस बार जेईई एडवांस की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई है। ऐसे में दाखिले की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थी ऑन लाइन एग्जाम देने की प्रैक्टिस मॉक टेस्ट के जरिए कर सकते हैं। जेईई एडवांस देश में एक साथ 20 मई को आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

Posted By: Inextlive