JEE मेन का एग्जाम दो शिफ्ट में आज

-फ‌र्स्ट शिफ्ट में 27 सेंटर्स व सेकेंड शिफ्ट में तीन सेंटर पर होगा एग्जाम

-सेंटर के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 रहेगी लागू

VARANASI

जेईई मेन का एग्जाम दो अप्रैल को दो शिफ्ट में होगा। परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित अवधि के क्भ् मिनट बाद किसी परीक्षार्थी को सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डॅालिम्स सनबीम स्कूल, रोहनिया के प्रिंसिपल वीके मिश्रा ने बताया कि फ‌र्स्ट शिफ्ट में ख्7 सेंटर्स पर एग्जाम होगा। वहीं आर्किटेक्ट इंजीनिय¨रग का एग्जाम सेकेंड शिफ्ट में तीन सेंटर्स पर होगा। नकल रोकने के लिए क्0 सचल दस्ते भी बनाये गए हैं। एग्जाम सेंटर्स के ख्00 मीटर की परिधि में धारा-क्ब्ब् लागू रहेगी। एग्जाम में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन लेकर आने पर बैन रहेगा। परीक्षार्थियों को इसकी हिदायत पहले ही दी जा चुकी है।

फ‌र्स्ट शिफ्ट (सुबह 9.फ्0 से क्ख्.फ्0 बजे तक)

-बीटेक (इंजीनिय¨रग )

सेकेंड शिफ्ट: (दोपहर 0ख् से शाम 0भ् बजे तक)

-आर्किटेक्ट इंजीनिय¨रग

क्8,900 परीक्षार्थी

फ्0 सेंटर्स

Posted By: Inextlive