कोरोना वायरस संकट के बीच देश में मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE मुख्य का आयोजन शुरू हाे गया है। इस दाैरान कोलकाता गोरखपुर जम्मू में परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कतारों में खड़ा देखा गया था।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य विपक्षी दलों और कुछ छात्रों के विरोध के बावजूद, मंगलवार को COVID-19 के साथ शुरू हो गई है। दिल्ली में परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले, छात्रों के तापमान की जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें सैनिटाइजर भी दिए गए। प्रांजल ने नई दिल्ली के विवेक विहार में अरवाचिन भारती भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपने परीक्षा केंद्र के बाहर एएनआई से बात करते हुए कहा, अपना खुद का सैनिटाइजर लेकर जा रहा हूं और मैंने तापमान जांच भी करवाई थी।

Gorakhpur: Candidates writing #JEEMain arrive at an examination centre in Nausar. Announcements being made for them to maintain social distancing and other measures in the wake of #COVID19. pic.twitter.com/nzAauz1gAN

— ANI UP (@ANINewsUP) September 1, 2020


सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए देखा गया
कोलकाता में भी, परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को TCS Gitobitan में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कतारों में खड़ा देखा गया था। गोरखपुर में भी उम्मीदवारों के लिए कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य उपायों को बनाए रखने की घोषणा की जा रही थी।

Delhi: Candidates arrive at Arwachin Bharti Bhawan Sr Sec School in Vivek Vihar, designated as an examination centre for #JEEMain. The temperature of candidates being checked. A candidate, Pranjal says, "I am carrying my own sanitiser and I had also undergone a full body checkup" pic.twitter.com/qwuUJmKkIr

— ANI (@ANI) September 1, 2020
परीक्षार्थियों ने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था
जम्मू में कालूचल चेनाब कॉलेज ऑफ एजुकेशन में, जेईई मेन परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार तापमान जांच के लिए कुछ दूरी पर खड़े थे और घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था। कोरोना वायरस संकट के बीच 1-6 सितंबर को JEE और 13 सितंबर को NEET की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Posted By: Shweta Mishra