नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा कैलेंडर किया जारी

PATNA : जेईई मेन की जनवरी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन दो सितंबर से शुरू होगा। 30 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा छह से 11 जनवरी तक ऑनलाइन होगी। रिजल्ट 31 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जेईई मेन (अप्रैल) के लिए रजिस्ट्रेशन सात फरवरी से सात मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा तीन से नौ अप्रैल के बीच होगी। रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी होगा।

- नीट का रजिस्ट्रेशन दो दिसंबर से

नीट के लिए रजिस्ट्रेशन दो दिसंबर से प्रारंा होगा। 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे। 27 मार्च को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा तीन मई को होगी। चार जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

- नेट की ऑनलाइन परीक्षा

यूजीसी नेट, दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नौ सितंबर से नौ अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रवेशपत्र नौ नवंबर को अपलोड होगा। जबकि परीक्षा ऑनलाइन दो से छह दिसंबर तक आयोजित होगी। रिजल्ट का प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा। जबकि जून संस्करण के लिए 16 मार्च से 16 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे। 15 मई से प्रवेश पत्र अयर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 15 से 20 जून तक होगी।

- साल में दो बार होगा जेईई मेन और नीट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आगामी सत्र का परीक्षा कैलेंडर वेबसाइट ((www.nta.ac.in) पर जारी कर दिया है। इसमें जेईई मेन 2020, नीट, यूजीसी नेट सहित सभी परीक्षाओं का शिड्यूल शामिल है। शिड्यूल में रजिस्ट्रेशन आरंभ और समाप्त होने की तिथि के साथ-साथ परीक्षा की तिथि भी दी गई है। आईआईटी, एनआईटी और सरकारी अनुदान प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए जेईई मेन का आयोजन दो बार किया जाएगा। जेईई मेन जनवरी व अप्रैल में होगा। मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए नीट का आयोजन साल में एक बार होगा। इसकी परीक्षा जून में ऑफलाइन होगी। जेईई मेन सहित अन्य परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। रजिस्ट्रेशन, शुल्क, प्रवेश पत्र, परीक्षा आदि ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। एनटीए ने सीमैट, जीपैट, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस, इग्नू, जेएनयू, डीयू, नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट की प्रवेश परीक्षाओं का भी शिड्यूल जारी कर दिया है।

Posted By: Inextlive