2000 से अधिक स्टूडेंट्स हुए सफल

81 तक गई थी पिछली बार मेरिट

74 पर ही सिमट कर रह गई इस बार

प्रियदर्शी सिंह-फोटो

रैंक : 1049

10 घंटे नियमित करते थे पढ़ाई

-देर शाम रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम देखने को लेकर मचा होड़

ALLAHABAD@inext.co.om

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2018 का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। इसमें जिले के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जनरल कैटेगरी में सेंट जोसफ कॉलेज के 12वीं के स्टूडेंट प्रियदर्शी सिंह ने ऑल इंडिया लेवल पर 1049वीं रैंक हासिल की। बातचीत के दौरान प्रियदर्शी ने बताया कि उन्हें इससे अच्छी रैंक हासिल होने की उम्मीद थी। जेईई एडवांस में वह इससे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभी से तैयारी करने में जुट गए हैं। प्रियदर्शी ने बताया कि वह नियमित रूप से करीब 10 घंटे पढ़ते थे।

दिन भर रहा रिजल्ट का इंतजार

जेईई मेन्स का रिजल्ट सोमवार को दोपहर में जारी होने की उम्मीद थी। अभ्यर्थी सुबह से ही रिजल्ट का इंतजार करने लगे थे, लेकिन इंतजार की घडि़यां बढ़ती रहीं। आखिरकार शाम को करीब सात बजे रिजल्ट जारी हुआ। इस बार जिले में करीब 2000 स्टूडेंट्स को जेईई मेन्स में सफलता मिली। हालांकि समाचार लिखे जाने तक जिले के टॉपर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। इस बार पिछले साल के मुकाबले मेरिट काफी कम रही। पिछले साल जेईई मेन की मेरिट 81 तक गई थी। वहीं इस बार 74 पर ही सिमट कर रह गई।

Posted By: Inextlive