- शहर में जेईई मेंस के एग्जाम में करीब 58 हजार स्टूडेंट्स हुए शामिल

- सीबीएसई के ऑब्जर्बर एग्जाम सेंटर्स पर थे तैनात

PATNA: इंजीनियरिंग को लक्ष्य बनाए करीब भ्8 हजार स्टूडेंट्स जेईई मेंस के एग्जाम में शामिल हुए। एग्जाम के बाद सबके चेहरे रौशन थे। क्वेश्चन थोड़ा ईजी था, जिसे लेकर पेरेंट्स के मन में भी संतोष था। एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। सीबीएसई सिटी को-आर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि पटना में 80 सेंटर बनाए गए थे, जिसमें लोकल व सीबीएसई के ऑब्जर्बर एग्जाम सेंटर पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि इसमें सभी को इंटर एग्जाम का रौल नं और पहले की मार्कशीट के बेसिस पर शामिल होने का आधार रखा गया था, जिसमें कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।

शहर में सबसे अधिक एग्जामिनीज

जेईई मेंस के लिए स्टेट में सबसे अधिक स्टूडेंट्स पटना में ही शामिल हुए। यहां विभिन्न सेंटर्स पर कुल म्0 हजार स्टूडेंट्स को एग्जाम में शामिल होना था, जिसमें करीब भ्8 हजार ही प्रजेंट हुए। इसे लेकर सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्टूडेंट्स की भीड़ देखी गई। जानकारी के मुताबिक करीब एक लाख स्टूडेंट्स बिहार के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट में एग्जाम देने के लिए आए।

जेईई मेंस

फूल मा‌र्क्स: फ्म्0

क्वेश्चन टाइप : ऑब्जेक्टिव

फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ से फ्0-फ्0 क्वेश्चंस।

एक क्वेश्चन चार नंबर का।

एग्जाम ड्यूरेशन : तीन घंटे

कैसा रहा एग्जाम

पिछले साल से थोड़ा टफ एग्जाम था। खासकर फिजिक्स के पोर्शन में टाइम लग रहा था, पर कुल मिलाकर ठीक रहा।

आदर्श आनंद

मै एग्जाम देकर खुश हूं। किसी भी पोर्शन में नहीं फंसा और टाइमली सभी क्वेश्चन अटेंड कर लिया।

अंकित कुमार

मैंने पिछले साल का क्वेशचन भी देखा था। पहले थे थोड़ा स्टैंडर्ड क्वेश्चन था। फिजिक्स के कुछ सवालों में थोड़ी प्रॉब्लम हुई।

अभिनव कुमार

पिछले साल की तुलना में क्वेश्चन अच्छा रहा, लेकिन टाइम लिमिट में पूरा नहीं कर पाया। इसे इम्प्रूव करूंगा

रौशन कुमार

मुझे तो एग्जाम टफ लगा। वैसे तैयारी अच्छी नहीं थी शायद इसलिए ऐसा फील हो रहा है। आगे और तैयारी करूंगा।

कुंज बिहारी

Posted By: Inextlive