--जेईई मेंस की परीक्षा आज, साढ़े नौ बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

--सीबीएसई के अधिकारी ने केंदाधीक्षकों के साथ की बैठक

रांची : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से होनेवाली ज्वाइंट एग्जामिनेशन एंट्रेंस (जेईई) मेंस की ऑफलाइन परीक्षा रविवार को 20 केंद्रों पर होगी। रांची में करीब 14 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 9:30 से 12:30 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। द्वितीय पाली में आर्किटेक्चर के परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा को ले शनिवार को सीबीएसई के अधिकारी ने केंदाधीक्षकों के साथ बैठक की।

ये हैं परीक्षा केंद्र

केवि राजेंद्रनगर हेहल, केवि नामकुम, केवि सीआरपीएफ धुर्वा, केवि हिनू, केवि नंबर वन एचईसी सेक्टर-2, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल, धुर्वा, केरलि स्कूल, सेक्टर-2, धुर्वा, आर्मी पब्लिक स्कूल, दीपाटोली कैंट, डीएवी गांधीनगर, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, दीपाटोली, डीएवी हेहल, जेवीएम श्यामली, डीपीएस, टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी, तुपुदाना, डीएवी कपिलदेव।

पेन देगा सीबीएसई

परीक्षा में विद्यार्थियों को केवल प्रवेशपत्र तथा एक आइडी प्रूफ ले जाना है। ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन सीबीएसई देगा। इसके अलावा परीक्षा में किसी अन्य कलम या पेंसिल का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। परीक्षार्थी किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान नहीं ले जा सकते हैं। यहां तक कि हाथघड़ी भी नहीं। परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी लगी रहेगी।

Posted By: Inextlive