दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड के भाई उनके खिलाफ अदालत में पहुंच गए हैं। उन्होंने जेफ बेजोस पर एक मुकदमा दायर किया है। उन्होंने बेजोस पर अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।


सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस अब पारिवारिक लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के भाई माइकल सांचेज ने उनके खिलाफ मानहानि का एक मुकदमा दायर किया है। सांचेज ने आरोप लगाया है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने उन्हें यह कहकर बदनाम कर दिया कि माइकल ने नेशनल इंक्वायरर को गंदी तस्वीरें और मैसेज लीक किए हैं। बता दें कि जनवरी 2019 में, नेशनल इंक्वायरर ने लॉरेन के साथ बेजोस के एक्सट्रामैरिटल अफेयर्स का खुलासा किया था। उस दौरान उन्होंने दोनों के बीच मैसेज पर हुई बातचीत को भी उजागर किया था। अमेजन भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटल बनाने के लिए करेगा 1 बिलियन डॉलर का निवेशपड़ोसियों के सामने माइकल के घर पर हुई छापेमारी
मुकदमे में, माइकल ने दावा किया कि बेजोस के आरोपों के बाद उन्हें काफी नुकसान हुआ है, यहां तक पड़ोसियों के सामने उनके घर पर एफबीआई ने छापेमारी की। माइकल ने कहा है कि जब दोनों के बीच अफेयर का खुलासा हुआ, तब वह लॉरेन के वफादार भाई की तरह उनका काफी ख्याल रखते थे। हालांकि, बेजोस ने अभी तक अपने खिलाफ मुकदमे को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि गंदी तस्वीरें और मैसेज को लीक करने के लिए माइकल को नेशनल एनक्वायर की तरफ 200,000 डॉलर मिला था। हालांकि, लॉरेन ने बेजोस के खिलाफ अपने भाई के मुकदमे को 'निराधार और झूठ' बताया है।

Posted By: Mukul Kumar