ऑस्ट्रेलिया के जाने माने महान तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन ने कल मुंबई क्रिकेट संघ एमसीए के गेंदबाजी फाउंडेशन का प्रभार संभाला। इस दौरान वह पत्रकारों से रूबरू हुए। जिसमें उन्‍होंने भारतीय खिलाड़ियों के धैर्य और कौशल पर बयान दिया। उनका मानना है कि भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन की बहुत कमी है।


प्रदर्शन उतना खराब भी नहींऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर ईशांत शर्मा की अगुआई वाले भारतीय आक्रमण में अनुशासन का अभाव था।थॉमसन ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के जाने माने महान तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन ने कल मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के गेंदबाजी फाउंडेशन का प्रभार संभाला है। प्रभार लेने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना खराब भी नहीं था, लेकिन उनमें अनुशासन का अभाव देखा गया। इसके लिए उन्होंने उदाहरण भी दिए। इस दौरान उनका कहना था कि खिलाड़ियों की एकाग्रता भंग थी। यदि गेदबाज पांच-छह गेंद भी नहीं फेंक सकते तो बल्लेबाजों का आप पर हावी होना तय है।"अनुशासन की कमी दिखी
इतना ही नहीं इस दौरान उनका कहना था कि, "ईशांत शर्मा में अनुशासन की कमी दिखी। उसने लेग साइड पर काफी गेंदें फेंकी। इससे बड़ा कोई और प्रमाण नहीं हो सकता है। उनका कहना था कि करीब आठ साल पहले उन्हें लगा था कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होगा, लेकिन वह भटक गया। उसके कौशल में कमी नहीं है, लेकिन उसे प्रेरणा की जरूरत है। उन्हें उम्मीद है कि वह उनकी बात समझ रहे हैं।"उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों और मौसम में तेज गेंदबाजों के लिए अधिक ओवर फेंकना कठिन होता है। उन्होंने कहा, "यहां की सपाट विकेटें समस्या हैं। आपको गेंदबाजों को एहतियात से इस्तेमाल करना होगा और उनके कार्यभार पर नजर रखनी होगी।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra