-किला के ज्वेलर ने महिला से उधार लिए थे 6 लाख रुपए

-रुपयों के लिए एक मुस्लिम महिला की रखी थी गांठ

BAREILLY: किला के एक ज्वेलर ने महिला के 6 लाख रुपए हड़प लिए। ज्वेलर ने रुपए उधार लेते वक्त महिला के पास गांठ गिरवी रखी थी। जब महिला ने रुपए मांगे तो ज्वेलर ने बहाना बनाया कि जिस महिला की ज्वेलरी है, उसका बेटा आतंकी बन गया है और वह अब रुपए नहीं दे रहा है। वह उसके गहने रख लें। इस पर महिला को शक हुआ। महिला को शक है कि ज्वेलर ने नकली गहनों के गांठ रखकर उसके साथ ठगी की है। महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने ज्वेलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

डेढ़ वर्ष पहले लिए थे रुपए

कोतवाली बड़ा बाजार के मैमिया टोला निवासी दिनेश सरन अग्रवाल की पत्नी नीरा अग्रवाल ने बताया कि उनके पास घरेलू काम के लिए पांच लाख रुपये रखे थे। साहूकारा निवासी अरूण कुमार अग्रवाल उर्फ बेबी लाला का आना-जाना था। उन्होंने जरुरी काम बताकर पांच लाख रुपये उधार लिये। अरुण कुमार ने उनके पति से भी एक लाख रुपए ले लिए। अरुण उसी दिन शाम को एक मुस्लिम महिला की सोने की गांठ रखकर गए। कहा बदले में यह गांठ रख लीजिए। करीब डेढ़ साल बाद जरुरत पड़ने पर रुपये मांगे तो बेबी टालमटोल करने लगे। दबाव बनाने पर कहा कि मुस्लिम महिला का बेटा आतंकवादी बन गया है। इस लिए रुपये नहीं मिल पा रहे हैं।

Posted By: Inextlive