-ऑटो से गायब हुई थी महिला की ज्वैलरी, एक माह बाद गृह सचिव के आदेश पर मुटठीगंज थाने में केस दर्ज

PRAYAGRAJ: एक महीने पहले एक फैमिली बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटोरिक्शा चालक ने शंकरगढ़ जाने की बात कहकर उसे बैठा लिया। पीडि़ता का आरोप है कि रास्ते में बैग में रखे लगभग चार लाख के ज्वेलरी गायब हो गए। उन्होंने थाने में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर महिला ने उप्र विशेष सचिव गृह से गुहार लगाई। उनके आदेश के बाद अब जाकर कीडगंज पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक एवं खलासी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

पांच मार्च की घटना

-शंकरगढ़ के विहरिया निवासिनी संगीता कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में घटना की तफसील बयां की है।

-इसमें उन्होंने बताया कि पांच मार्च को वह बैरहना तिराहे से शंकरगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं।

-उसी दौरान एक ऑटो वाला आया और शंकरगढ़ छोड़ने को तैयार हो गया। उसके साथ सास, ननद और देवर थे।

-ऑटो चालक ने सभी बैग ऑटो के ऊपर रख लिए। इरादतगंज में पहुंचकर ऑटो बिगड़ने का बहाना बनाकर सभी को सामान के साथ उतार दिया।

-ऑटो चालक और खलासी ऑटो स्टार्ट करने के नाम पर उसे धक्का देते हुए कुछ दूर तक ले गए। फिर ऑटो स्टार्ट करके फरार हो गए।

-पीडि़तों ने घर पहुंचकर देखा तो उनके बैग से गहने गायब थे। उनके मुताबिक इसमें सोने के हार, अंगूठी पायल, झूमक सहित लगभग चार लाख की ज्वेलरी थे।

Posted By: Inextlive