- दिवाली धनतेरस पर ज्वेलरी शॉप सजकर तैयार

-अट्रेक्टिव स्कीम लेटेस्ट आइटम से गुलजार हुई मार्केट

GORAKHPUR: धनतेरस पर गोल्ड खरीदने की पुरानी परंपरा है। हल्का हो या फिर हैवी, अपनी क्षमता के अनुसार ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन गोल्ड लेना पंसद करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस की तैयारी ज्वेलरी शॉप्स पर जोर-शोर से की गई है। वहीं गोल्ड के जो रेट अचानक से बढ़े थे वे भी स्टेबल हो गए हैं। वहीं, कस्टमर्स को आने वाले समय में गोल्ड के रेट घटने की कम बढ़ने की ज्यादा उम्मीद है। इस वजह से भी गोल्ड मार्केट में तेजी देखी जा रही है। गोरखपुराइट्स की पंसद की अगर बात करें तो उन्हें हैवी लुक लाइट वेट गोल्ड ज्वेलरी अधिक अट्रेक्ट कर रही है। इसी तरह की डिमांड ज्वेलरी शॉप्स पर ज्यादा हो रही है।

कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर रहा ऑफर

शहर के ज्वेलरी शॉप ओनर्स कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए इस दिवाली में ढेरों ऑफर भी दे रहे हैं। शहर की कई शॉप्स पर गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर क्00 परसेंट तक के डिस्काउंट का ऑफर चल रहा है। ये ऑफर कस्टमर्स को भी लुभा रहा है।

अभी बुक करें अपनी पसंदीदा ज्वेलरी

पुरानी मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन ही लोग सोना और चांदी की खरीदारी करते हैं। इसकी वजह से एक ही दिन ज्वेलरी शॉप्स पर कस्टमर्स की भीड़ लग जाती है। इसको देखते हुए कई शॉप्स पर पहले गोल्ड बुक कराने का भी ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर से कस्टमर शॉप पर जाकर बड़े आराम से ठोंक-बजाकर गोल्ड ज्वेलरी सेलेक्ट कर उसे बुक करा सकते हैं। गोल्ड बुक कराने के बाद कस्टमर को धनतेरस के दिन शॉप पर जाकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए धनतेरस का इंतजार ना करें और तत्काल जाकर अपनी पसंदीदा ज्वेलरी बुक कराएं।

नवरात्रि से बढ़ी सेल

शहर के एक ज्वेलरी शॉप ओनर ने बताया कि नवरात्रि से गोल्ड शॉप पर कस्टमर्स की चहल-पहल बढ़ी है। जबकि पितृपक्ष में खरीदारी पर बे्रक लगा हुआ था।

धनतेरस के लिए एंटीक कलेक्शन

शहर की कई ज्वेलरी शॉप्स पर एंटीक ज्वेलरी कलेक्शन अवेलबल हैं। धनतेरस को देखते हुए मार्केट में लाल किला कलेक्शन, अजबा कलेक्शन, कुंदन कलेक्शन, पोलकी कलेक्शन और टेंपल के अच्छे कलेक्शन मौजूद हैं जो कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर रहे हैं।

चांदी के सिक्के पर देखें हॉल मार्क

देखा जाता है कि चांदी के सिक्के पर समय के साथ कालापन आ जाता है। इससे उसकी क्वालिटी पर सवाल उठता है। इस बार चांदी के सिक्के पर भी हॉल मार्क लगा है जिनकी चमक बरसों बरकरार रहेगी। मार्केट में चांदी के गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति चार हजार से लेकर चालिस हजार तक की रेंज में अवेलबल हैं।

कोट्स

धनतेरस का इंतजार ना करें। कस्टमर पहले ही गोल्ड ज्वेलरी बुक करा सकते हैं। शॉप पर लेटेस्ट कलेक्शन मंगाए गए हैं।

- संजय अग्रवाल, पीसी ज्वेलर्स

सोने और चांदी के सिक्कों के साथ ज्वेलरी के ढेरों कलेक्शन मंगाए गए हैं। खरीदारी पर अट्रैक्टिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

- राजेश वलानी, त्रिमूर्ति सान्वी ज्वेलर्स

नवरात्रि के बाद से ही गोल्ड मार्केट स्पीड पकड़ चुका है। हमारी शॉप पर कस्टमर्स के लिए लेटेस्ट कलेक्शन की भरमार है।

- कुनाल अग्रवाल, लावन्या ज्वेलर्स

कस्टमर्स को हैवी लुक लाइट वेट ज्वेलरी पंसद आ रही है। कुंदन, पोलकी और टेंपल का अच्छा कलेक्शन मौजूद है।

- अनूप सराफ, एश्प्रा

कस्टमर्स के लिए लेटेस्ट स्टाइल के ज्वेलरी कलेक्शन मौजूद हैं। शॉप पर आने के बाद उन्हें ढेरों वेरायटी देखने को मिलेंगी।

विनित अग्रवाल, ठाकुर प्रसाद मुरारी लाल ज्वेलर्स प्रा.लि।

इस बार धनतेरस पर कस्टमर्स के लिए ढेरों ऑफर भी हैं। ज्वेलरी के लेटेस्ट कलेक्शन की तो भरमार है।

सुधीर जैन, ऋषभ चन्द्र सुधीर कुमार जैन सर्राफ

नवरात्रि के बाद से ही शॉप पर कस्टमर्स की भीड़ बढ़ी है। इस धनतेरस पर कस्टमर्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

उत्सव मर्तिया, मर्तिया ज्वेल्स

समय के साथ लोगों का टेस्ट भी बदलता है। इसका पूरा ध्यान रखा गया है। डिमांड के अनुसार लेटेस्ट कलेक्शन मंगाए गए हैं।

नीरज सर्राफ, अलंकार ज्वेलर्स

शॉप पर गोल्ड के लिए कस्टमर आ रहे हैं। शॉप पर मौजूद ज्वेलरी इतनी अट्रैक्टिव है कि कस्टमर खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे।

वागीश अग्रवाल, ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स

Posted By: Inextlive