- हरियाणा में श्री गुरु राम राय महाराज के जयकारों से निहाल हुई संगतें

- झंडा जी मेले की तैयारियां शुरू, दरबार साहिब में विशेष पूजा व अरदास

>DEHRADUN: दून में झंडा जी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फ्राइडे को श्री दरबार साहिब में श्री झंडा साहिब की विशेष पूजा व अरदास की गई। दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के नेतृत्व में एक दल आराईयांवाला हरियाणा के लिए रवाना हुआ। इस दौरान वहां पर हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ श्री झण्डे जी का आरोहण किया गया।

9 सदस्यीय जत्था अराईयांवाला के लिए हुआ रवाना

फ्राइडे को सुबह 9 बजे श्री दरबार साहिब से 9 सदस्यीय जत्था अराईयांवाला हरियाणा के लिए रवाना हुआ। जो दोपहर 12 बजे पहुंचा। पूरे श्रद्धाभाव से पुराने झंडे जी को उतारा गया। स्नान के बाद हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 60 फीट ऊंचे झण्डे जी को चढ़ाया गया। इस दौरान संगतों को प्रसाद व लंगर वितरित किया गया। बीती थर्सडे 4 मार्च को दरबार साहिब के पुजारी सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का हुक्मनामा लेकर बड़ा गांव हरियाणा रवाना हुए थे। श्री दरबार साहिब के सीनियर पीआरओ भूपेन्द्र रतूड़ी के अनुसार 10 मार्च से देश-दुनिया की संगतों का श्री दरबार साहिब पहुंचने का क्रम तेज हो जाएगा। 11 मार्च को संगतें श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज मोथरोवाला से कारगी चौक से होते हुए नए ध्वजदण्ड (श्री झण्डे जी) को अपने कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंचाएंगी। 13 मार्च को श्री झण्डे जी आरोहण के साथ ही इस साल के लिए श्री झण्डे जी मेले का शुभारंभ हो जाएगा।

-7 मार्च को पैदल संगत का स्वागत एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, सहसपुर में।

- 8 मार्च को पैदल संगत देहरादून में करेंगी प्रवेश।

- श्री दरबार साहिब मैनेजमेंट की ओर से कांवली गांव में होगा संगत का वेलकम।

- 8 मार्च की शाम को ही पैदल संगत पहुंचेगी श्री दरबार साहिब में।

- श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत की अगुआई में श्री दरबार साहिब में होना संगत का वेलकम।

- गत वर्षो की तरह संगतें दर्शनी गेट से श्री दरबार साहिब में करेंगी प्रवेश।

Posted By: Inextlive