Ranchi : जैक के मैट्रिक और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. अब वे अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे गए डिटेल्स ऑनलाइन देख सकते हैं. अगर इसमें किसी तरह की गलती होगी तो स्कूल मैनेजमेंट को इंफॉर्म कर ऑनलाइन सुधारा भी जा सकता है. इसके अलावे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी होनेवाले एडमिट कार्ड में भी किसी तरह के एरर की भी अब आशंका भी नहीं होगी. दरअसल कौंसिल की वेबसाइट के हाइटेक होने की वजह से ही यह संभवहो पाया है.


स्कूल को मिला नोटिसजैक का न्यू सिस्टम 2014 के मैट्रिक और इंटर एग्जाम से कारगर होगा। इसके तहत सभी स्कूल्स को जैक की ओर से कोड नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अगर किसी तरह की गलती हो, तो इसे ऑनलाइन ही सुधारा जा सके। जैक के सेक्रेटरी सुशील राय ने बताया कि लास्ट ईयर भी इस सेटअप को इंप्लीमेंट करने की कोशिश की गई थी। न्यू सिस्टम से स्टूडेंट्स को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। काउंसिल ने इस बाबत ईस्ट सिंहभूम में स्थित सभी स्कूल्स को नोटिस भेज दिया है। दअरसल इस पूरे प्रॉसेस का मकसद एग्जाम के पहले पैदा होनेवाली गड़बडिय़ों को सुधार लेना है, ताकि स्टूडेंट्स   को स्कूल और जैक ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़े और वे टेंशन फ्री होकर एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकें।

Posted By: Inextlive