जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो सके इसके लिए रविवार को भारत सेवाश्रम संघ में सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान की तिथि के दिन एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में जाकर वहां रिपोर्टिग करने, मतदान से पहले मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति व वहां उपलब्ध आधारभूत व्यवस्था जिसमें बिजली, शौचालय, पेयजल, के अलावा दिव्यांगों के लिए रैंप की जांच पड़ताल करने संबंधी जानकारी दी।

सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य

उपायुक्त ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करना है। कहा कि ईवीएम-वीवीपैट और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना है। क्लस्टर से मतदान केंद्र की यात्रा पैदल ही करनी है। अपने क्लस्टर से बाहर नहीं जाएं, किसी मेडिकल इमरजेंसी में सुरक्षा में ही निकलें। मतदान केंद्र के 200 मीटर के रेडियस में किसी भी राजनीतिक दल का जमावड़ा न हो। पेयजल के लिए जहां भी चापाकल की स्थिति खराब है उसे दो दिन के भीतर ठीक करायें। जहां पेयजल की सुविधा नहीं है वहां टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जाए। दिव्यांग, गर्भवती, वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए पंक्ति में खड़ा नहीं करें, उन्हें प्राथमिकता देते हुए पहले मतदान करने का मौका दें। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive