रांची (ब्यूरो)। रांची जिले में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही पहले दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भी खरीद लिया। इनमें गोपाल कृष्ण पातर, देवीदयाल मुण्डा, लक्ष्मी मुण्डा और संजय कुमार मुण्डा शामिल हैं। मालूम हो कि दूसरे चरण में रांची जिले के दो विधानसभा क्षेत्र मांडर व तमाड़ में चुनाव होना है।18 तक नामांकन दाखिल


जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने बताया दूसरे चरण के मतदान में रांची जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों मांडर और तमाड़ में वोट डाले जायेंगे। मांडर के लिए रंाची समाहरणालय के ए ब्लॉक स्थित जी-10 में आरओ सेल कार्यरत है। जबकि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय बुण्डू में आरओ सेल बनाया गया है। नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 18 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 19 नवंबर को स्क्रूटनी की जाएगी, जबकि 21 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये जाएंगे।तीन दिन नहीं होगा नॉमिनेशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी बताया कि जो दिशा निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिये गये हैं, उसके सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है। अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र खरीद सकते हैं। 12 और 15 नवंबर 2019 को अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं हो पाएगा, जबकि 17 नवंबर को रविवार है।सिंगल विंडो सिस्टम से परमिशनमहिमापत रे ने बताया कि वाहन, सभा के लिए मैदान तथा जुलूस आदि के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। रांची अनुमण्डल क्षेत्र के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी तथा बुण्डू अनुमण्डल के लिए बुण्डू अनुमण्डल पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है। मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति श्रेणी के होंगे, जिन्हें 5000 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। चाहे वो समाहरणालय हो या बुण्डू एसडीओ कार्यालय। रांची जिले में कल से ही 22 चेक पोस्ट कार्यरत हैं। एसएसटी और एफ एसटी द्वारा लगातार जांच की जा रही है, सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले 10 दिनों में अवैध हथियार से जुड़े आठ मामले सामने आये हैं, जिसमें अवैध हथियार के साथ विभिन्न अपराधियों को पकड़ा गया है। सीसीए के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। 107 के तहत कई लोगों को नोटिस जारी किया गया है। वनरेबल एरिया में अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं। तमाड़ के सुदूर इलाकों में जहां उग्रवादी गतिविधि की जानकारी मिल रही है, उसके लिए अलग से अभियान चलाए जा रहे हैं।तमाड़ विधानसभा क्षेत्र- बूथों की संख्या: 303- पुरुष मतदाता: 1,02,885- महिला मतदाता:1,00,844- कुल मतदाता: 2,03,729- लिंगानुपात: 980- कुल पीडब्ल्यू वोटर: 2737- 80 वर्ष से ऊपर के वोटर्स: 2870माण्डर विधानसभा क्षेत्र- बूथों की संख्या: 429- पुरुष मतदाता: 1,63,879- महिला मतदाता: 1ख्55,420- कुल मतदाता: 3,19,299- लिंगानुपात: 948- कुल पीडब्ल्यू वोटर: 4278- 80 वर्ष से ऊपर के वोटर्स: 6081ranchi@inext.co.in

Posted By: Sudhir Jaiswal