सेकेंड फेज में कुल सीट : 20

कुल कैंडिडेटस 260

----------

-एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

-तमाड़ के उम्मीदवार कुंदन पाहन पर सबसे अधिक 44 मामले

रांची : झारखंड विधानसभा इलेक्शन को लेकर मैदान की तस्वीर साफ हो चुकी है। इस फेज में टोटल 260 कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में हैं। इनमें एक दर्जन से अधिक पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई करोड़पति हैं तो कुछ की संपत्ति हजारों रुपये में भी है। वे अभी तक लखपति भी नहीं बन सके हैं। इस चरण में उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार से लेकर नन मैट्रिक उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। आपराधिक मामलों की बात करें तमाड़ से चुनाव लड़ रहे पूर्व नक्सली कुंदन पाहन पर सबसे अधिक 44 मामले दर्ज हैं। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की पर भी दस मामले चल रहे हैं। झामुमो के टिकट पर खरसावां से चुनाव लड़ रहे दशरथ गगराई पर हत्या के प्रयास समेत सात मामले दर्ज हैं। इसी तरह, गुरुचरण नायक पर चार और बिरसा मुंडा पर तीन मामले लंबित है। चुनाव लड़ रहे कई उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं पोटका के मंगल कालिंदी के पास महज 2.49 हजार तथा संजीव सरदार के पास महज 15.70 हजार रुपये ही संपत्ति है। मांडर के प्रत्याशी संजय महली के पास महज लगभग छह हजार रुपये की ही संपत्ति है। मुख्यमंत्री रघुवर दास अभी भी करोड़पतियों में शामिल नहीं हो सके हैं।

--------------

हथियारों के भी शौकीन

इस चरण में कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो हथियारों के शौकीन हैं। भाजपा के देवेंद्र सिंह के पास दो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के पास दो और गुरुचरण नायक के पास भी दो हथियार हैं। कांग्रेस पार्टी के बन्ना गुप्ता के पास चार हथियार हैं। इसी तरह, झामुमो के प्रत्याशी सुखराम उरांव के पास तीन और चंपई सोरेन के पास तीन हथियार हैं।

---------------

------------------

ये हैं करोड़पति

अभय सिंह, राजद (पूर्वी सिंहभूम) : 9.19 करोड़

रामदास सोरेन, झामुमो (घाटशिला) : 9.06 करोड़

सरयू राय, निर्दलीय (पूर्वी सिंहभूम) : 4.34 करोड़

जेबी तुबिद, भाजपा (चाईबासा) : 2.48 करोड़

सूर्य सिंह बेसरा (घाटशिला) : 2.09 करोड़

मेनका सरदार, भाजपा (पोटका) : 2.8 करोड़

देवकुमार धान, भाजपा (मांडर) : 1.24 करोड़

सुनील सिंह मुंडा, जदयू (तमाड़) : 1.67 करोड़

प्रकाशचंद्र उरांव, निर्दलीय (तमाड़) : 1 करोड़

----------------

इनपर हैं आपराधिक मामले :

कुंदन पाहन : 44

बंधु तिर्की, झाविमो : 10

रामदास सोरेन, झामुमो : 5

समीर मोहंती, झामुमो : 3

संजीव सरदार : 3

देवकुमार धान, भाजपा : 2

-------------

इनपर नहीं है कोई मामला :

रघुवर दास, भाजपा

सरयू राय, निर्दलीय

कुणाल षाड़ंगी, भाजपा

मेनका सरदार, भाजपा

कनाई मुर्मू, सीपीआइ

नोट : कुछ अन्य उम्मीदवार भी करोड़पति हैं तथा जिनपर मामला दर्ज है या नहीं दर्ज है।

---------------

Posted By: Inextlive