-- दुमका विधानसभा से नामांकन के बाद रघुवर सरकार पर गरजे हेमंत

-कहा, अमित शाह कहते हैं चुनाव बाद आजसू भाजपा साथ-साथ

- इस बार जनता करेगी रघुवर दास को तड़ीपार

रांची : केंद्र में गठबंधन की सरकार, लेकिन झारखंड में वोट लूटने के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसी पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है। ये बातें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व दुमका विधानसभा सीट से प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने नामांकन के बाद गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने दुमका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया। चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जनता रघुवर दास को तड़ीपार करेगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने खुले मंच से कहा है कि चुनाव के बाद आजसू उनके साथ ही रहेगी और ये लोग मिलकर बहुमत की सरकार बनाएंगे। ऐसे लोग और पार्टियों की चालाकी से बच कर रहने की जरूरत है। वरना, भाजपा फिर अपनी चालाकी में सफल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति की गलत व्याखा, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं जमीन अधिग्रहण बिल में संशोधन का विरोध झामुमो ने खुलकर किया था। इस बार झामुमो अपने बल पर विपक्षियों को धूल चटाएगी। भाजपा और रघुवर का पूरा कुनबा इस बार समेट देना है। झारखंड को बचाने के लिए पहले सत्ता में काबिज होना होगा। इसके लिए अपनी सरकार बनानी होगी।

टाटा में नौकरी कर रहे

हेमंत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ये कहते हैं कि जिसके हाथ में हुनर है, वहीं नौकरी करेगा। लेकिन, वह ये बताएं कि किस कौशल के आधार पर उनके बेटे टाटा में नौकरी कर रहे हैं। उनका भाई घर-घर जाकर वसूली करता है। सिपाहियों पर अत्याचार किया जाता है। इस खानदान का जमशेदपुर में तांडव है।

-----------------

Posted By: Inextlive