JAC 10th Matric Results 2016 का रिजल्‍ट देखने के लिए स्‍टूडेंट यहां jac.nic.in क्लिक करें। झारखंड बोर्ड/झारखंड अकेडमिक काउंसिल जेएसी आज 10 वीं परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। इसके अलावा स्‍टूडेंट वेबसाइट http://jharkhand10.jagranjosh.com पर देख सकते हैं।

बदलाव हो सकता
झारखंड बोर्ड/झारखंड अकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के स्टूडेंट के लिए आज एक बड़ी खबर है। आज झारखंड बोर्ड उनका 10वीं का परिणाम घोषित करने जा रहा है। हालांकि बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि स्टूडेंट को यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव भी हो सकता है। वहीं आज आने वाले परिणामों को लेकर शैक्षिक विशेषज्ञों का मानना है कि  वर्ष 2016 के लिए उपरोक्त संख्या में वृद्धि के साथ ही पास प्रतिशत में सुधार की उम्मीद है, क्योंकि बीते साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 4.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। झारखंड राज्य में बड़े स्तर पर फरवरी और मार्च में परीक्षाएं आयोजित हुई थीं।

यहां भी चेंक करें

सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशिलय वेबसाइट jac.nic.in के अलावा जागरण जोश की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। झारखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम 2016 की घोषणा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट http://jharkhand10.jagranjosh.com पर क्िलक करें। इसके बाद सभी अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके कुछ देर बाद ही स्टूडेंट को मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ पर एसएमएस मिल जाएगा। इस दौरान स्टूडेंट मार्कशीट का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra