RANCHI: कृषि बाजार समिति के किराया विवाद को लेकर चैंबर के सदस्य कृषि सचिव पूजा सिंघल से मिले। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी (सदर) गरिमा सिंह के अलावा झारखण्ड राज्य कृषि विपणन पर्षद की प्रबंध निदेषक मंजूनाथ भजंत्री एवं बोर्ड की सचिव सुनिता चौरसिया भी उपस्थित थीं। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, रांची चैंबर के अध्यक्ष शंभू प्रसाद गुप्ता, हरि कनोडिया, संजय माहुरी सम्मिलित थे।

बढ गया है विवाद

बैठक के दौरान चैंबर ने विभागीय सचिव को बताया कि पूरे राज्य की बाजार समिति के सचिव द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस देकर 30 नवंबर तक का विवादित किराया 31 दिसंबर तक जमा नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। इसके तहत दुकान का आवंटन रद्द करने और सर्टिफि केट केस करने की बात पर राज्य भर के व्यापारियों में आक्रोष है। जबकि कृषि मंत्री द्वारा राज्य की बाजार समितियों को श्रेणी के आधार पर किराये का निर्धारण डेढ वर्ष पूर्व ही किया जा चुका है। मंत्री द्वारा निर्धारित किराये के आलोक में अब तक अधिसूचना जारी नहीं किए जाने से परेशानी हो रही है। कृषि मंत्री के निर्णयों के आलोक में व्यापारी किराया देने को तैयार हैं, ऐसे में शीघ्र अधिसूचना जारी की जाए। प्रतिनिधिमण्डल ने यह भी बताया कि 1981-82 में शहर के सभी खाद्य व्यापारियों को न्यूनतम शुल्क के वायदे के साथ पंडरा बाजार प्रांगण में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन अधिकारियों द्वारा प्रत्येक स्तर पर नियमित रूप से शुल्क उगाही का प्रयास किया जाता रहा है।

Posted By: Inextlive