- 19 से लेकर 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

- तैयार होगी एक वर्षीय तथा तीन वर्षीय कार्ययोजना भी

रांची : ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत अगले 15 वर्षो का विजन डाक्यूमेंट तैयार करने मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के बड़े-छोटे अफसर गांवों का रुख करेंगे। 19 से लेकर 31 अक्टूबर तक के इस विशेष अभियान के तहत अगले सात वर्षो की विकास की रणनीति अलग से तय की जाएगी। साथ ही गांवों के विकास की एक वर्षीय तथा तीन वर्षीय कार्ययोजना भी बनेगी। ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस अभियान को सफल बनाने की अपील राज्य ग्रामीणों, अफसरों, विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और पंचायत प्रतिनिधियों से की है। मंत्री ने इस अवधि में विशेष ग्राम सभाओं के जरिए निकलकर आई विकास परक बातों को कलमबद्ध करने तथा गांव विशेष की प्राथमिकताएं तय करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि गांव-गिरांव की प्राथमिकताएं लघु एवं दीर्घकालीन योजनाओं का आधार बनेगी। उन्होंने इस अभियान के तहत कृषि, लघु सिंचाई, ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोत विकसित करने, कुपोषण दूर करने, स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, पौधरोपण को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। साथ ही टीकाकरण, डायन कुप्रथा, बाल विवाह, नशापान जैसी कुरीतियों को दूर करने की दिशा में जागरूकता फैलाने की अपील की है।

----------

Posted By: Inextlive