Jamshedpur Violence : झारखंड के जमशेदपुर में दो गुटों के बीच पथराव के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया। इस दाैरान यहां पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात है। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से शांति की अपील की है।

जमशेदपुर (एएनआई)। Jamshedpur Violence : झारखंड के जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर दो समूहों के बीच पथराव का मामला सामने आया है। यहां रविवार को दो गुटों के बीच पथराव के साथ आगजनी की घटनाएं हुईं और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। घटना कदमा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में कार्यकारी मजिस्ट्रेट ज्योति कुमारी ने कहा, सुरक्षा बल सुबह-सुबह फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इलाके में धारा 144 लागू है। इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक रोक दी गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) कंपनी सहित बलों की भारी तैनाती की गई है।

#WATCH | Security forces conduct flag march in Jamshedpur's Kadma police station area following an incident of stone pelting and arson, in Jharkhand
Section 144 CrPc is enforced in the area and mobile internet is temporarily banned. pic.twitter.com/NhPnWtkQhR

— ANI (@ANI) April 10, 2023


कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया
जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने इलाके की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा,स्थिति नियंत्रण में है। जो लोग एकत्र हुए थे उन्हें घर भेज दिया गया। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। डीसी, पूर्वी सिंहभूम विजय जाधव ने कहा, "हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं। सामान्य स्थिति लाने के लिए शांति समिति और अन्य हितधारकों के साथ संचार स्थापित किया जा रहा है। डीसी जाधव ने लोगाें से अनुुराेध किया कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। यदि उन्हें कोई भड़काऊ या अप्रिय संदेश मिले तो कृपया पुलिस को इसकी सूचना दें।

Posted By: Shweta Mishra