कल झारखंड की बाकी बची 16 असेंबली सीट्स के लिए फिफ्थ और फाइनल राउंड का इलेक्शन होना है. इन सीट्स में स्टेट के चीफ मिनिस्टर हंमंत सोरेन की असेंबली सीट भी शामिल है.


झारखंड की शेष झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्ट्रांग होल्ड वाले संथाल परगना की 16 विधानसभा सीटों के लिए फाइनल राउंड में सेटरडे 20 दिसंबर को टाइट सिक्योरिटी के बीच पोलिंग होगी. जिसमें स्टेट के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन, झारखंड असेंबली स्पीकर शशांकशेखर भोक्ता और कई मिनिस्टर सहित करीब 208 कैंडीडेटस के लिए वोटिंग होगी.        इस राउंड की वोटिंग के लिए थर्स डे दोपहर तीन बजे कैंपनिंग का काम पीसफुली खत्म हो गया. इस बीच प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी और स्टेट के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन सहित कई टॉप लीडर्स ने स्टेट के संथाल एरिया में विजिट किया और एक दूसरे पर ट्राइबल कम्यूनिटीज के फायदों को समझने को लेकर जमकर एलिगेशन भी लगाये.      
झारखंड के चीफ इलेक्शन ऑफीसर पीके जाजोरिया ने बताया कि स्टेट असेंबली इलेक्शन के फिफ्थ और फाइनल राउंड की 16 सीट के लिए सेटरडे को वोटिंग होगी और इसके लिए सिक्योरिटी के पूरे अरेंजमेंट किये गये हैं. जाजोरिया ने बताया कि नक्सल इफेक्टेड होने के चलते सभी सोलह सीटों पर सिक्योरिटी फोर्सेज की लार्ज स्केल पर पोस्टिंग की गयी है.  इन सभी सीट्स पर पोलिंग सुबह सात बजे स्टार्ट होगी और नक्सल इफेक्टेड डिस्ट्रिक्ट में आने के चलते वोटिंग सब जगह दोपहर तीन बजे ही कंप्लीट हो जाएगी.       फाइनल राउंड में सोलह सीटों के लिए 16 फीमेल कैंडीडेटस सहित टोटल 208 कैंडीडैटस इलेक्शन कंटेस्ट कर रहे हैं. टोटल 3690069  वोटर्स में फाइनल राउंड में 1784486 फीमेल वोटर भी शामिल हैं. 2 लाख, 31 हजार से ज्यादा वोटर सिर्फ 18 और 19 साल के हैं. जहां नाला असेंबली कांस्टी ट्यूएंसी से मैक्सीमम 19 कैंडीडैट इलेक्शन लड़ रहे हैं वहीं लिट्टीपाड़ा कांस्टीट्यूएंसी से मिनिमम आठ कैंडीडेट फाइट कर रहे हैं.        जहां सीएम हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से इलेक्शैन लड़ रहे हैं और बरहेट में उनके सामने  बीजेपी के हेमलाल मुर्मू हैं. सारठ सीट से झामुमो लीडर और असेंबली स्पीकर शशांकशेखर भोक्ता मैदान में हैं उनका सामना सूरज मंडल से है. झारखंड में इस के साथ ही सभी 81 असेंबली सीट्स के लिए पालिंग कंप्लीट हो जाएगी और काउंटिंग 23 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के साथ होगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth