RANCHI (5 छ्वह्वद्य4) : आनेवाले समय में झारखंड बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा। अब झारखंड बिजली हब बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। झारखंड में बिजली का आनेवाले दिनों में बहुत ज्यादा प्रोडक्शन होगा और दूसरे स्टेट्स को भी हमलोग बिजली दे पाएंगे। पॉवर सेक्टर की कंपनीज को भी झारखंड में काम करने के लिए बुलाया जाएगा। ये बातें ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहीं। वह शनिवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से होटल रैडिशन ब्लू में एनर्जाइजिंग झारख्ाड-2014 सब्जेक्ट पर आयोजित सेमिनार को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे। प्रोग्राम की शुरुआत इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के डिप्टी डायरेक्टर बोधिसत्व मुखर्जी ने की।

झारखंड में नहीं होगी बिजली की कमी

इस प्रोग्राम में झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन एनएन वर्मा ने कहा- झारखंड में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। आनेवाले कुछ दिनों में ही हम तीन नए पावर प्लांट से बिजली सप्लाई करने की स्थिति में आ जाएंगे। पतारतू में 1320 मेगावाट और इसके अलावा वहीं पर एक और 1602 मेगावाट का पावर प्लांट शुरू होगा। वहीं, अलावा गढ़वा में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट जल्द शुरू होगा। इसलिए अब झारखंड में बिजली की कमी नहीं होगी।

Posted By: Inextlive