गुड न्यूज

--इन्वेस्टर्स के लिए कारगर होगा सिंगल विंडो सिस्टम

--फूड प्रोसेसिंग के लिए झारखंड बना अनूकूल राज्य

--निवेशकों को सभी सूचनाएं और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

--चार कंपनियों ने 79 करोड़ रुपए निवेश करने की जताई इच्छा

--किचेन मेट 4.71, इस्टर्न मैन्युफैक्चरिंग 6.50, राहा इंटरप्राइजेज 2.50, विजय केशव प्रोसेसिंग 5 और वाडीलाल 60 करोड़ रुपए करेगी इन्वेस्ट

रांची : झारखंड फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में देश के अनुकूल राज्य में शुमार है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए मेक इन झारखंड की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य में अनुकूल औद्योगिक एवं व्यापारिक वातावरण निर्माण के लिए इज ऑफ डूइंग बिजिनेस प्रारंभ किया गया है। निवेशकों के लिए संबंधित विभागों से त्वरित अनापति प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति के लिए उद्योग विभाग ने सिंगल विंडो पोर्टल विकसित किया है। इसके तहत निवेशकों को सभी प्रकार की सूचनाएं और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। निवेशकों को विभागों से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अलग-अलग आवेदनों की जगह एकल हस्ताक्षर की व्यवस्था सिंगल विंडो पोर्टल पर की गयी है। गौरतलब है कि झारखंड एकल हस्ताक्षर तकनीकी लागू करनेवाला देश का पहला राज्य है। सरकार औद्योगिक विकास को गतिशील बनाने के लिए झारखंड औद्योगिक पार्क नीति 2015 को मंजूरी दे चुकी है। जानकारी के अनुसार झारखंड मेगा फूड पार्क का उदघाटन इसी माह होने की संभावना है। सरकार ने दो औद्योगिक इकाइयों को फूड पार्क बनाने के लिए भूमि आवंटित कर दी है। जबकि चार औद्योगिक इकाइयों को भूमि का आवंटन जल्द होने की संभावना है। राज्य में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क के लिए चार कंपनियों ने करीब 79 करोड़ रुपए का निवेश करने की इच्छा जतायी है। इनमें किचेन मेट 4.71, इस्टर्न मैन्यूफैकचरिंग 6.50, राहा इंटरप्राइजेज 2.50 विजय केशव प्रोसेसिंग 5 और वाडीलाल 60 करोड़ रुपए की लागत से फूड पार्क बनाने को इच्छुक है।

Posted By: Inextlive