झारखंड में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में झारखंड के 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नक्सलियों ने गुमला जिले में एक ब्रिज उड़ा दिया है।


गुमला, झारखंड (एएनआई)। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को मतदान शुरू होने के साथ ही नक्सलियों ने यहां बिशुनपुर में एक पुल को उड़ा दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन ने कहा कि इस घटना से मतदान प्रभावित नहीं हुए हैं। बता दें कि झारखंड के छह जिलों में फैले 13 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान आज सुबह शुरू हुआ। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पनकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनय कुमार चौबे ने शुक्रवार को बताया कि 37 लाख मतदाता 13 विधानसभा में चुनाव लड़ रहे 187 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे।


ISIS ने पिछले साल किया था भारत में आत्मघाती हमले को अंजाम देने का प्रयास, अमेरिका का दावासभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

बता दें कि सुबह 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान हुए हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। चौबे ने कहा, 'निर्वाचन क्षेत्रों में सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। विशेष योग्य मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। झारखंड में जिला प्रशासन ने दो विधानसभा क्षेत्रों - लातेहार और मनिका में सुरक्षा कड़ी कर दी है, जहां कुछ दिन पहले एक नक्सली हमला हुआ था। 81 सदस्यीय विधानसभा वाले झारखंड में 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी।

Posted By: Mukul Kumar