JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को दो हजार 250 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 17 पॉजिटिव मिले। संक्रमित मरीजों में दो डुमरिया व 11 शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। संक्रमितों में कदमा, सोनारी, बारीडीह, बिष्टुपुर, परसुडीह, मानगो, बागबेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार दो पहुंच गई है।

2892 का लिया सैंपल

बुधवार को दो हजार 892 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। अबतक 416796 का नमूना लिया जा चुका है। इसमें 386658 का रिपोर्ट निगेटिव आई है।

44 मरीज हुए स्वस्थ

एमजीएम, टीएमएच सहित विभिन्न कोविड वार्ड से कुल 44 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक कुल 16453 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अब कांतीलाल में भी होगी कोरोना जांच

कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब बिष्टुपुर स्थित कांतीलाल मेमोरियल हॉस्पिटल में भी कोरोना जांच होगी। एक निजी संस्था द्वारा यहां कोरोना जांच की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इससे फायदा होगा कि आस-पास के लोगों को टीएमएच या फिर एमजीएम नहीं जाना होगा। वे कांतीलाल अस्पताल पहुंचकर अपना नमूना दे सकते हैं। शहर में अबतक तीन सरकारी व चार निजी कोरोना जांच लैब है। जबकि शुरूआत में एक भी नहीं था। सबसे पहले महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में खुला। इसके बाद टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), जिला यक्ष्मा विभाग और एमजीएम अस्पताल में जांच सेंटर खुला। यहां ट्रूनेट मशीन से जांच होती है। इसके बाद बिष्टुपुर में निजी लैब पैथ काइंड, एसआरएल सहित अन्य सेंटर भी जांच करना शुरू कर दिया। आगे कोरोना जांच की और भी सेंटर बढ़ाए जाने की तैयारी है। चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना वायरस लंबे समय तक रहेगा। ऐसे में जांच सेंटरों की संख्या बढ़ना जरूरी है। ताकि लोग कहीं भी आसानी से जांच करा सकें।

जोर-शोर से चल रही वैक्सीन सेंटर की तैयारी

साकची स्थित जिला कुष्ठ निवारण विभाग के परिसर में क्षेत्रीय कोरोना वैक्सीन सेंटर खोला जा रहा है। इसका जायजा लेने के लिए जुस्को की टीम भी पहुंची और अत्याधुनिक वैक्सीन सेंटर बनाने में हर संभव मदद का भरोसा दिया। जुस्को की टीम बिजली, पानी के अलावे अत्याधुनिक वैक्सीन सेंटर बनाने में हर संभव मदद करेगी। सेंटर को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश विभाग से आया है। जिला सर्विलांस विभाग डॉ। साहिर पॉल ने कहा कि जल्द ही वैक्सीन सेंटर को तैयार कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive