Jamshedpur: एक्सएलआरआई द्वारा ऑर्गेनाइज किए गए मैनेजमेंट फेस्ट ‘ऑन्सेंबल 2013’ के फाइनल डे मुंबई स्थित एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के स्टूडेंट अभिषेक आनंद को ‘टीएएस नेक्स्ट जेन लीडर’ का चैंपियन बनने पर दोहरी खुशी हासिल हुई. उन्हें 1 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज की ओर से डायरेक्ट जीडी में शामिल होने का ऑफर भी.

‘War of Wits’ के विनर रहे एक्सलर्स
ऑन्सेंबल के एक और अहम एचआर इवेंट ‘वार ऑफ विट्स’ में एक्सएलआरआई की टीम ने बाजी मारी। टीम को  एसेंचर कंपनी की तरफ से 1 लाख रुपए का प्राइज मनी दी गई। इस इवेंट में सेकेंड नंबर पर एससीएमएचआरडी की टीम रही। इन तीन दिनों तक चलने वाले प्रोग्राम में कई इवेंट्स ऑर्गेनाइज हुए। हिंदी प्ले ताजमहल का टेंडर हो या फिर एक्सएलर्स द्वारा बोधी ट्री का रॉकिंग परफॉर्मेंस।

रिस्क और चैलेंजेज के लिए तैयार रहें
सक्सेस पाने के लिए रिस्क लेने और चैलेंजेज का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इसके अलावा मन में एक संकल्प का होना भी जरूरी है। ये बातें कहीं एक्सएलआरआई स्थित ईडीसी के हेड प्रबल सेन ने। उन्होंने सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने सोसायटी को कुछ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर सभी में थोड़ा सा आनंद कुमार जाग जाए तो सोसायटी की काफी भलाई होगी।
'मुझे नेक्स्ट जेन लीडर इवेंट में विनर बनने की उम्मीद नहीं थी। बहुत ही टफ कॉम्पटीशन था। मुझे इस बात की खुशी है कि फाइनलिस्ट के साथ आइडिया शेयर करने का मौका मिला.'
-अभिषेक आनंद, विनर नेक्स्ट जेन लीडर

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive