Jamshedpur : एमजीएम हॉस्पिटल में संडे को दो सिर दो पैर व तीन हाथ वाली बच्ची को देखने के लिए ऑपरेशन थियेटर में भीड़ लगी रही. हालांकि बच्ची को बचाया नहीं जा सका लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद महिला को बचा लिया.


हो चुकी थी डेथडुमरिया स्थित काटासोर निवासी गर्दी हेम्ब्रम की वाइफ सोमवारी हेम्ब्रम को प्रेगनेंसी के चलते संडे मॉर्निंग एमजीएम में एडमिट कराया गया। इस बीच क्रिटिकल प्रॉब्लम को देखते हुए डॉ बीके चौधरी ने अपनी टीम की हेल्प से ऑपरेशन स्टार्ट कर दिया। सोमवारी की ओवरी पहले ही फट गई थी और अंदर ब्लड फैल गया था। इस वजह से अंदर ही बच्ची की डेथ हो चुकी थी। इसके बाद लगभग दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद ओवरी को बाहर निकाला गया। लग गयी भीड़ डॉ बीके चौधरी ने कहा कि जांच नहीं कराए जाने के कारण उसकी सिचुएशन क्रिटिकल हो गई। डॉक्टर्स की टीम में डॉ। बीके चौधरी के अलावा डॉ। मंजू बारा, डॉ। मोनिका और डॉ। पल्लवी शामिल थे। इस बीच हॉस्पिटल में इस अनोखी बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

Report by : goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive