-सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पिछले 4 महीने से पढ़ाई नहीं होने को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी

-वेडनसडे को एडमिनिस्ट्रेशन का पुतला फूंका, आज से क्रमिक अनशन पर बैठेंगे एबीवीपी के मेंबर्स और स्टूडेंट्स

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल सिटी स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पिछले 4 महीने से पढ़ाई नहीं से नाराज स्टूडेंट्स और इसी कॉलेज से रिलेटेड 5 मांगो को लेकर एबीवीपी मेंबर्स द्वारा तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। डीसी ऑफिस के सामने धरना पर बैठे इन सभी ने वेडनेसडे को शाम में एडमिनिस्ट्रेशन का पुतला भी फूंका।

नाराजगी बरकरार है

इस मामले को लेकर एबीवीपी और कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा थर्सडे से क्रमिक अनशन की भी शुरुआत की जाएगी। ट्यूजडे को एबीवीपी के मेंबर्स चीफ सेक्रेटरी से मिले थे पर उन्होंने सिर्फ गवर्निग बॉडी को लेकर ही बात की और बाकी के मुद्दों पर किसी तरह की बात नहीं होने की वजह से नाराजगी बरकरार है। इनकी मांगों में क्लास स्टार्ट कराने के अलावा स्थायी गवर्निग बॉडी बनाने, प्रिंसिपल के खिलाफ जांच को सार्वजनिक करने, स्टूडेंट्स का शोषण बंद करना और टीचर्स की मांग पर विचार करना आदि शामिल है। पुतला दहन के दौरान एबीवीपी से याज्ञवल्क्य शुक्ला, सोनू ठाकुर, प्रभात शंकर तिवारी, सतनाम सिंह, सुखदेव सिंह, रितेश और गौरव आदि के अलावा काफी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट्स प्रजेंट थे।

Posted By: Inextlive