Jamshedpur: केबुल टीवी के डिजिटाइजेशन का दौर स्टार्ट हो चुका है. अब इडियट बॉक्स पहले जैसा नहीं रहा. लोग अब पिक्चर क्वालिटी से समझौता नहीं करते. उन्हें बेहतर साउंड व पिक्चर क्वालिटी चाहिए. यही कारण है कि हाल के कुछ वर्षों में डीटीएच की सेल काफी बढ़ गई थी लेकिन अब सेट टॉप बॉक्स को कम्पलसरी कर दिए जाने के बाद से केबुल ऑपरेटर्स भी तैयार हो गए हैं.

 City के 35 percent घरों में लग गए set top box
केबुल ऑपरेटर्स के  मुताबिक सिटी में लगभग 3 लाख केबुल कनेक्शन्स हैं। इस लिहाज से सिटी में 3 लाख सेट टॉप बॉक्स की भी रिक्वायरमेंट होगी। हालांकि अभी सिटी में डिजिटाइजेशन अनाउंस नहीं हुआ है, जमशेदपुर की बारी थर्ड फेज में है, लेकिन यहां केबुल ऑपरेटर्स द्वारा सेट टॉप बॉक्स लगाए जाने शुरू हो गए हैं। बिना अनाउंसमेंट के ही सिटी में लगभग 35 परसेंट सेट टॉप बॉक्स लगाए जा चुके हैं.  कुछ केबल नेटवर्क द्वारा इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी है, ताकि डिजिटाइजेशन का आदेश आते ही कार्रवाई शुरू की जा सके।

2 साल पहले ही BCN ने start कर दिया था digitization
बिष्टुपुर स्थित भदानी केबुल नेटवर्क (बीसीएन) स्टेट का पहला ऐसा नेटवर्क है, जिसने 2 साल पहले ही डिजिटाइजेशन स्टार्ट कर दिया था। बीसीएन के संचालक अशोक भदानी कहते हैैं कि हम शुरू से ही अपने कस्टमर्स को बेहतर क्वालिटी देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कनेक्शन डिजिटाइज्ड कर दिए जाएंगे।

कम पैसे में बेहतर quality 
एनालॉग कनेक्शन से पिक्चर क्वालिटी खराब होने के बाद कई लोगों ने अपना केबुल कनेक्शन हटवाकर डीटीएच लगवा लिया था। इसका कारण सही व क्लियर पिक्चर क्वालिटी का होना है। डीटीएच का एक बेनिफिट यह होता है कि आप अपनी पसंद के हिसाब से चैनल ले सकते हैैं और उसी का पेमेंट भी आपको करना होता है। डीटीएच में पिक्चर क्वालिटी तो सही होती है, लेकिन पैकेज महंगा होता है। खास बात यह कि इसमें केवल सेलेक्टेड चैनल्स ही देखा जा सकता है। सेट टॉप बॉक्स के बाद कम पैसे में लगभग 400 चैनल्स को इंजॉय किया जा सकता है। इसकी क्वालिटी भी डिजिटाइज्ड होगी। सिटी में एक नेटवर्क द्वारा 200 रुपए लिया जाता है, जबकि लगभग सभी केबुल नेटवर्क द्वारा मंथली 150 रुपए तक लिए जाते हैैं।

तीन control room का हो रहा digitization
सिटी में तीन से चार केबुल नेटवर्क डिजिटाइज्ड हो रहे हैं। इनमें बिष्टुपुर स्थित बीसीएन ने गुजराज की कंपनी जीटीपीएल के साथ करार किया है। इसके अलावा एसीसीएन अपने     कंज्यूमर्स के लिए मंथन के साथ मिलकर डेस्क टॉप बॉक्स लगा रहा है। इसके अलावा एससीसीएन द्वारा डेन कंपनी के डीटीएच का यूज किया जा रहा है। अन्य नेटवर्क भी प्रक्रिया में हैं।

Phase 2 में 55 percent target हुआ achieve
मिनिस्ट्री ऑफ ब्राडकास्टिंग द्वारा जारी डाटा के मुताबिक फेज 2 तक 38 सिटी में 31 मार्च 2013 तक लगभग 55 परसेंट डिजिटाइजेशन के टारगेट को ही अचीव किया जा सका है। कंट्री में 16 मिलियन सेट टॉप बॉक्स लगाए जाने हैैं, जबकि 8.77 मिलियन ही लगाए जा सके हैं।

'सिटी में केबुल कंज्यूमर्स का नंबर बताना मुश्किल काम है। हमारे कई फीट होल्डर हैं। अगर वे हमसे कहें कि उनके पास 100 कनेक्शन हैैं तो हमें मानना होगा, लेकिन हो सकता है कि उन्होंने ज्यादा कनेक्शन दिया हो। सेट टॉप बॉक्स लगने के बाद इक्जैक्ट फीगर सामने आ जाएगा.'
-अशोक भदानी, ओनर, बीसीएन
'अभी इस संबंध में गवर्नमेंट का कोई ऑर्डर नहीं आया है, लेकिन हमने तैयारी शुरू कर दी है। एनालॉग से सेट टॉप बॉक्स की क्वालिटी बेहतर होगी और व्यूअर्स को भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी। इसके जरिए कम खर्च पर 400 से ज्यादा चैनल्स देखने को मिल सकेगा.'
-अशोक रिंगसिया, ओनर, शहनाई केबल

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive