-MNPS में Astronomy Quiz का आयोजन

JAMSHEDPUR: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में बुधवार को 'एस्ट्रोनॉमी क्विज' का आयोजन किया गया। छठी से 10वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स ने इसमें पार्टिसिपेट किया। क्विज में चार टीमें बनाई गई थीं। क्विज चार राउंड तक चला। स्टूडेंट्स सैयद अबीद अब्दुल्लाह, कुमार तन्मय अौर अविनाश कुमार क्विज मास्टर थे।

ये हैं विनर्स

1st- Oort-(Ishika Verma, Ishaan Kumar, Arif Irfan Khan, Ayush Kumar, R। Shashant)

2nd- Hubble (Aditya Kumar Sharma, Abhishek Kumar, Anjum Srivastava, Vagnisha Piyush, Anurag Parashar)

3rd- Sagan ( Vishal Kumar, Piyush Sharma, Kritika Mishra, Ashish,Abhigyan Kishore)

---------

रांची के उत्कर्ष को जेइइ मेंस में मिला 70वां रैंक

-बोर्ड का नंबर जुड़ने के बाद आकाश दत्ता से आगे निकला उत्कर्ष

-ऑल इंडिया रैंकिंग में मिला 70वां रैंक, एडवांस में था 1241 रैंक

JAMSHEDPUR: जेइइ एडवांस के बाद जेइइ मेंस की रैंकिंग बुधवार को डिक्लेयर कर दी गई। इसमें रांची के सेंट्रल एकेडमी के स्टूडेंट उत्कर्ष सिन्हा को ऑल इंडिया 70वां रैंकिंग हासिल हुआ। जेइइ एडवांस में उसे 1241वीं रैंकिंग प्राप्त हुई थी। जमशेदपुर के उत्कर्ष त्यागी को जेइइ मेंस में 173वां रैंक प्राप्त हुआ है। एडवांस में उसका रैंक 979 था। उत्कर्ष हिलटॉप का स्टूडेंट है।

जेइइ मेंस के टॉप फाइव

नाम - मेंस में एआइआर -एडवांस में एआईआर

उत्कर्ष सिन्हा -70- 1241

उत्कर्ष त्यागी - 183 - 979

आकाश दत्ता - 612 - 144

सुमित खंडेलवाल - 1414 - 350

कौशत्व ब्रह्मा -1943- 862

----------

JAMSHEDPUR: बस में दिल का दौरा पड़ने से बलरामपुर निवासी तपन मुखर्जी की मौत हो गई। वह घर से गम्हरिया में ड्यूटी जाने के लिए निकले थे। कांड्रा से गम्हरिया के लिए उन्होंने बस पकड़ी थी। बस कांड्रा से जैसे ही कुछ दूरी पर बढ़ी वह चक्कर खाकर गिर पड़े। इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक होने तपन की मौत हुई है।

Posted By: Inextlive