JAMSHEDPUR: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दो वर्षों का नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 42 एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी ने बताया कि सामाजिक कुरीति एवं अंधविश्वास के विरुद्ध एनएसएस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन में स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। साथ ही करोना काल में घर घर मास्क वितरण करने में भी इनकी अहम भूमिका रही है।

दिया गया स्पेशल मेडल

कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली वैशाली श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेकर लौटीं सुष्मिता हेम्ब्रम को विशेष मेडल प्रदान किया गया। मौके पर अपने उद्घाटन वक्तव्य में कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित करती है। बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के हेड रमेश प्रसाद ने एनएसएस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस प्रशिक्षण से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नवनीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ बीएन ओझा, डा बीबी भुइयां, डा बीपी महारथा, डॉ जेपी नारायण, डा डी द्विवेदी, डा ¨बदु पाहन, डॉ सीडी मुंडा, पीके भुइंया, आरसी ठाकुर, एम जेड खान, आरपी चौधरी, ज्योति उपाध्याय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एबीएम के कर्मचारी हुए रिटायर

एबीएम कालेज से तृतीय वर्ग के कर्मचारी ओम प्रकाश सेवानिवृत्त हो गए। कालेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ विदाई दिया गया। ¨प्रसिपल डा। मुदिता चंद्रा की ओर से उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ के रमेश चंद्र ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive