जुगसलाई नगर परिषद करेगा कचरे का उठाव विधायक संजीव सरदार सदन में भी उठा चुके हैं मामला.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा पंचायत को अब कचरे के ढेर से निजात मिलेगी। बागबेड़ा कचरे की ढेर पर मौजूद है, जैसी टिप्पणी के साथ विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में मामले को उठाया था और सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग की थी। अब इस मामले का समाधान होता नजर आ रहा है। बताते हैं कि जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा अब बागबेड़ा से कचरा का उठाव कर कचरे की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।वसूला जाएगा निर्धारित शुल्कजुगसलाई नगर परिषद द्वारा इसके लिए वाहन भेजकर कचरे का उठाव किया जाएगा। इसके लिए जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क पंचायत के सभी घरों से लिया जाएगा। कचरे का उठाव होने से क्षेत्र में कचरे का अंबार नहीं लगेगा और लोगों को गंदगी से निजात मिल सकेगा।फैल सकता है संक्रमण
इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि लगातार प्रयास करते रहे हैं। आज भी पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि मनोज राय ने संयुक्त रूप से इस संबंध में वीडियो प्रवीण कुमार को एक मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के समीप पिछले कई महीनों से मुख्य सडक़ पर कचरे का ढेर हो जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे कभी भी संक्रामक बीमारी फैल सकती है। बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्राम सभा में मुखिया के द्वारा इस प्रस्ताव को पारित करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस संबंध में बीडीओ जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से पत्राचार भी कर चुके हैं।मुखिया फंड से होगा उठावपंचायत के सभी मुखिया को इसकी सूचना भी दे दी गई है। उनसे अपने पंचायत क्षेत्र में बैठक कर कचरा उठाव हेतु लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी सभी को देने को कहा गया है। वर्तमान में पंचायत के मुखिया फंड से कचरा उठाव कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया है।पंचायत के स्थानीय लोगों के साथ ग्राम सभा कर इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को कचरे से स्थायी निजात मिल सके। मामले में वे पिछले दिनों बागबेड़ा थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रभारी एडीएम दीपू कुमार और सीओ अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में सवाल भी उठाया था।सुनील गुप्ता, पंसस

Posted By: Inextlive