Jamshedpur : सुंदरनगर में भूरीडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास बिजनेसमैन के साथ लूटपाट के विरोध में वेडनसडे को बिजनेसमैन ने विरोध जताया और परसुडीह स्थित होलसेल मंडी कृषि उत्पादन बाजार समिति को बंद रखा. इससे करोड़ों का नुकसान हुआ.

बंद रहा मंडी में सामान का आना-जाना
वेडनसडे की मॉर्निंग से ही बाजार समिति में ट्रकों का आना-जाना बंद रहा। इसके अलावा मंडी से भी सामान की सप्लाई नहीं की गई। इस कारण रिटेलर्स तक चावल, गेहूं, दाल व दूसरे सामान नहीं पहुंच पायी। इससे उन्हें भी प्राब्लम फेस करनी पड़ी। हालांकि रिटेलर्स ने पुराने स्टॉक से काम चला लिया। परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में लगभग 150 दुकानें हैं, जिनमें से 75 से 80 दुकानें बंद रहीं। आम तौर पर एक दिन में बाजार समिति से लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। बंदी के कारण बिजनेसमैन को इतने का लॉस हुआ है। हालांकि उनका कहना है कि सेफ्टी व सिक्योरिटी के मुद्दे पर वे लॉस सहने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें भयमुक्त माहौल मिलना चाहिए ताकि वे बेहतर ढंग से अपना कारोबार कर पाए।  

खुली रहीं फल व सब्जी की दुकानें
इस बंदी को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अलावा जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना सहयोग दिया था। हालांकि परसुडीह बाजार समिति व्यापार मंडल द्वारा आहूत इस बंद से फल व सब्जी मार्केट को फ्री रखा गया था। इसका कारण बताया गया कि फल व सब्जी जल्द खराब हो जाते हैं।

29 सितंबर को सुंदरनगर में हुई थी लूट की घटना
सुंदरनगर में 29 सितंबर को हथियारबंद क्रिमिनल्स ने हल्दीपोखर से आ रहे बिजनेसमैन को ओवरटेक कर रोकने के बाद 4.50 लाख रुपए लूट लिए इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की थी। इस घटना से बिजनेसमैन काफी आक्रोशित है। सुरक्षा को लेकर बिजनेसमैन एसएसपी से मुलाकात कर घटना पर विरोध जताते हुए क्रिमिनल्स को अरेस्ट करने की मांग की थी।

व्यापारी दहशत में हैैं। स्थिति भयावह होती जा रही है। एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए तैयार रहे। उसके लिए बिजनेसमैन के मन से डर निकालना बड़ी चुनौती है। बंदी के कारण बिजनेसमैन को लॉस भी हुआ।
-सुरेश सोंथालिया, प्रेसिडेंट, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
बंदी पूरी तरह सफल रही। हालांकि इससे फल व सब्जी मार्केट को फ्री रखा गया था। इसका कारण यह था कि वे जल्द खराब हो जाती हैं। इस बंदी के कारण बिजनेसमैन को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है।
-मोहनलाल अग्र्रवाल, प्रेसिडेंट, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स
लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होती जा रही है। ऐसे माहौल में बिजनेसमैन के लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा है। लगातार व्यापारियों के साथ घटनाएं हो रही हैैं, लेकिन उसकी रोकथाम के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।
-दीपक भालोटिया, प्रेसिडेंट, व्यापार मंडल

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive